21.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeमध्यप्रदेशभोपालभोपाल में शुरू हुई कश्मीर जैसी शिकारा सवारी, CM मोहन यादव ने...

भोपाल में शुरू हुई कश्मीर जैसी शिकारा सवारी, CM मोहन यादव ने 20 शिकारा नावों को दिखाई हरी झंडी

Date:

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में अब पर्यटक कश्मीर की डल झील जैसा शिकारा अनुभव ले सकेंगे। गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बोट क्लब क्षेत्र में 20 शिकारा नावों को हरी झंडी दिखाकर लॉन्च किया और खुद भी शिकारा सवारी का आनंद लिया। वह शिकारा रेस्टॉरेंट में बैठे और चाय पोहा समोसे तथा फलों का नाश्ता किया। सीएम ने फ्लोटिंग बोट मार्केट से साड़ी और जैकेट भी खरीदी। उन्होंने इसे जल पर्यटन को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कितना होगा किराया

इन शिकारों का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम करेगा। हर शिकारे में 4 से 6 लोग बैठ सकेंगे। चार लोगों के लिए 20 मिनट का किराया 300 रुपये और छह लोगों के लिए 450 रुपये तय किया गया है। सुबह 9 बजे से लेकर सूर्यास्त तक पर्यटक इनका आनंद ले सकेंगे। शिकारे FRP तकनीक से बनाए गए हैं जो पर्यावरण के अनुकूल हैं और पानी को प्रदूषित नहीं करते। इन्हें एक अंतरराष्ट्रीय संस्था ने तैयार किया है जिसने केरल बंगाल और असम में भी ऐसी नावें तैयार की हैं।

भोपाल में शिकारा सवारी
भोपाल में शिकारा सवारी

पर्यटक स्थानीय व्यंजन भी खरीद सकेंगे

शिकारा सवारी के दौरान पर्यटक हैंडीक्राफ्ट स्थानीय व्यंजन ऑर्गेनिक सब्जियां और फल भी खरीद सकेंगे। यहां बर्ड वॉचिंग की सुविधा भी मिलेगी और दूरबीन भी उपलब्ध रहेगी। सरकार ने उद्घाटन कार्यक्रम के लिए सभी विधायकों को आमंत्रित किया था लेकिन कांग्रेस की ओर से केवल नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार पहुंचे। उन्होंने कहा कि अच्छा काम हो तो सराहना जरूरी है।

भोपाल के बड़े तालाब में पहले क्रूज और मोटर बोट संचालन पर एनजीटी ने रोक लगा दी थी। इसके बाद अब केवल शिकारे ही चलाए जाएंगे। जून 2024 में एक शिकारा ट्रायल के रूप में चलाया गया था जो सफल रहा था। उसी के आधार पर अब 20 शिकारा नावों को नियमित रूप से शुरू किया गया है।

सालभर चलेंगी शिकारा नावें

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि भोपाल जल पर्यटन का नया केंद्र बनने की ओर है। उन्होंने कहा कि ये शिकारें पूरे साल चलेंगी और पर्यटक बड़े तालाब में कश्मीर जैसा अनुभव उठा सकेंगे। राज्य भाजपा प्रमुख हेमंत खंडेलवाल ने भी शिकारा सेवा को सराहते हुए कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बड़े तालाब का संरक्षण भी होगा।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश