21.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeस्पोर्ट्सIndia vs SA: हर्षित राणा की हरकत पर ICC सख्त, ड्रेसिंग रूम...

India vs SA: हर्षित राणा की हरकत पर ICC सख्त, ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा बना मुसीबत

Date:

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा पर रांची वनडे के दौरान ICC ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। राणा को लेवल 1 उल्लंघन का दोषी ठहराते हुए उनके खाते में एक डिमेरिट प्वॉइंट जोड़ दिया गया है। मामला उस समय का है जब उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को आउट करने के बाद ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया था। यह इशारा ICC की आचार संहिता के अनुसार अपमानजनक माना गया।

ICC ने बताया कि राणा ने आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन किया है। यह नियम किसी बल्लेबाज को आउट करने के बाद अपमानजनक भाषा या हावभाव का इस्तेमाल करने पर लागू होता है। मैच रेफरी रिची रिचर्ड्सन ने राणा पर जुर्माना प्रस्तावित किया। राणा ने इसे बिना विवाद स्वीकार कर लिया। इसे देखते हुए किसी औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

घटना दक्षिण अफ्रीका की पारी के 22वें ओवर में हुई। ब्रेविस आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तभी राणा ने ड्रेसिंग रूम की ओर इशारा किया। ICC का मानना है कि यह कदम बल्लेबाज की प्रतिक्रिया को उकसाने वाला था। हालांकि राणा का यह पहला अपराध था इसलिए केवल एक डिमेरिट प्वॉइंट देकर मामला निपटा दिया गया।

ICC के नियमों के अनुसार लेवल 1 उल्लंघन पर कम से कम फटकार दी जाती है। वहीं अधिकतम सजा के रूप में मैच फीस का 50 प्रतिशत कट सकता है। साथ ही खिलाड़ी के खाते में एक या दो डिमेरिट अंक भी जुड़ सकते हैं। राणा को इस बार केवल चेतावनी दी गई है जिससे उनकी उपलब्धता पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज जारी है। भारत रांची में 17 रन की जीत के बाद 1–0 से आगे है। दूसरा वनडे रायपुर में खेला जा रहा है और टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश में है।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश