19.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबड़ी खबरPUBG की लत बनी विवाद की जड़, पत्नी की गला दबाकर हत्या,...

PUBG की लत बनी विवाद की जड़, पत्नी की गला दबाकर हत्या, शादी को 6 महीने ही हुए थे

Date:

मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मोबाइल पर पबजी गेम खेलने से रोकने पर पति ने अपनी 23 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी। रीवा जिले के गुढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात ऐसा मामला सामने आया जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। वार्ड नंबर 15 में रहने वाली नवविवाहिता नेहा पटेल का शव उसके घर के भीतर मिला।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि नेहा की हत्या उसके पति रंजीत पटेल ने की, जो मोबाइल पर दिनभर पबजी गेम खेलता था। जानकारी के अनुसार, नेहा और रंजीत की शादी 5 मई 2025 को हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी को अभी छह महीने ही हुए थे।

आरोप है कि पति रंजीत लगातार दहेज की मांग करता था। दहेज को लेकर विवाद के साथ-साथ रंजीत की पबजी गेम खेलने की लत नेहा के लिए तनाव की वजह बन गई थी।

परिजनों ने बताया कि रंजीत बेरोजगार था और घर पर दिनभर मोबाइल गेम खेलता रहता था। नेहा कई बार उसे समझाती थी कि वह काम करे और घर की जिम्मेदारी निभाए। लेकिन रंजीत को पत्नी की ये सलाह नागवार गुजरती थी। कई बार दोनों के बीच झगड़ा भी हो चुका था।

घटना वाली रात भी नेहा ने पति को देर रात पबजी खेलने से मना किया और उसे रोजगार तलाशने की बात कही। इससे गुस्से में आकर रंजीत ने कमरे में रखे गमछे से नेहा का गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के समय घर के अन्य सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे।

हत्या के बाद रंजीत ने घर के बाहर से दरवाजा बंद किया और मौके से फरार हो गया। इसके बाद उसने अपने साढ़ू को मैसेज भेजकर बताया कि उसने नेहा की हत्या कर दी है। संदेश मिलते ही परिजन घर पहुंचे। कमरे का दरवाजा तोड़ने पर नेहा का शव मिला।

मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि रंजीत और उसके परिवार वाले लगातार नेहा को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। कई बार नेहा ने परिजनों को फोन पर अपनी परेशानी बताई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और रंजीत की तलाश में दबिश दे रही है।

Related Posts

spot_img
ED कार्रवाई और ममता बनर्जी

ED कार्रवाई और ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप पर सुप्रीम कोर्ट...

0
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप से जुड़ा मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत तक...

मध्य प्रदेश