Amit Shah Warning on Delhi Blast: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके को लेकर बेहद सख्त संदेश दिया है। उन्होंने कहा कि इस हमले के जिम्मेदार लोगों को ऐसी कड़ी सजा दी जाएगी कि पूरी दुनिया देखेगी। शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात के एक कार्यक्रम में कहा कि केंद्र सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है और इस तरह की वारदातें किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं होंगी।
सोमवार शाम हुए इस विस्फोट में एक धीमी रफ्तार से चल रही हुंडई i20 कार में अचानक धमाका हुआ था। धमाके की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट के बाद कुछ ही सेकंड में इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।
जांच एजेंसियों ने शुरुआती जांच में पाया है कि इस कार धमाके के तार फरीदाबाद में पकड़े गए बड़े आतंकी मॉड्यूल से जुड़े हो सकते हैं। हाल ही में फरीदाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए थे। इन्हीं सुरागों के आधार पर कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे लगातार पूछताछ चल रही है।
जो आरोपी अब तक फरार हैं, उनकी तलाश में दिल्ली पुलिस, एनआईए और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर अभियान चला रही हैं। कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है और तकनीकी निगरानी भी बढ़ा दी गई है। एजेंसियों का मानना है कि घटना से जुड़े कुछ लोग दिल्ली और आसपास के इलाकों में छिपे हो सकते हैं।
धमाके के बाद फरीदाबाद का अल-फलाह विश्वविद्यालय भी जांच के दायरे में आ गया है। यहां पढ़ने या काम करने वाले कुछ लोगों पर आतंकियों से संपर्क होने का शक है। सुरक्षा एजेंसियां विश्वविद्यालय परिसर और संबंधित लोगों की पृष्ठभूमि की गहराई से जांच कर रही हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि इस हमले में शामिल किसी भी व्यक्ति को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।




















