बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के दूसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक बयानबाज़ी चरम पर पहुंच गई है। आरजेडी (RJD) नेता और महागठबंधन (Mahagathbandhan) के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के चुनाव आयोग और सुरक्षा व्यवस्था पर लगाए गए आरोपों के बाद जेडीयू (JDU) ने तीखा पलटवार किया है।
जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने कहा कि तेजस्वी यादव अब “हार का बहाना” खोज रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी खराब मौसम में प्रचार करने नहीं निकलते और अब ईवीएम व सुरक्षा बलों को लेकर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।
“तेजस्वी ने राजनीति में सरेंडर कर दिया है”
नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव अब जनता के मूड को भांप चुके हैं और उन्होंने मानसिक रूप से हार मान ली है। उन्होंने कहा, “जब मौसम खराब होता है तो तेजस्वी घर से बाहर नहीं निकलते, अब हार का बहाना ढूंढ़ रहे हैं। उन्होंने ईवीएम और स्ट्रॉन्ग रूम पर सवाल उठाकर खुद ही राजनीति में सरेंडर कर दिया है।”
उन्होंने आगे कहा कि “तेजस्वी राघोपुर से भी हारने जा रहे हैं। जनता उन्हें नकार चुकी है और एनडीए की लहर स्पष्ट दिख रही है।”
तेजस्वी के आरोपों पर JDU का पलटवार
दरअसल, तेजस्वी यादव ने सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि पहले चरण के चार दिन बाद भी आयोग ने यह नहीं बताया कि कितनी महिलाओं और कितने पुरुषों ने वोट डाला।
उन्होंने दावा किया कि स्ट्रॉन्ग रूम (Strong Room) के CCTV कैमरे बंद हैं और भाजपा शासित राज्यों से 200 से ज्यादा पुलिस कंपनियां बिहार में तैनात की गई हैं। तेजस्वी ने यह भी कहा था कि “68 फीसदी चुनाव पर्यवेक्षक (Observers) भाजपा शासित राज्यों से आए हैं।”
JDU ने पेश किए वीडियो सबूत
जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी के आरोपों को बेबुनियाद बताया। उन्होंने कहा कि “महनार से राजद प्रत्याशी रवींद्र सिंह का वीडियो मौजूद है जिसमें उन्होंने कहा कि स्ट्रॉन्ग रूम में कोई गड़बड़ी नहीं हुई। इसी तरह लालगंज से राजद प्रतिनिधि रजनीश कुमार ने भी गड़बड़ी से इनकार किया है।”
नीरज ने कहा कि “तेजस्वी यादव बार-बार आरोप लगाकर खुद अपनी विश्वसनीयता खत्म कर रहे हैं। जनता अब उनकी बातों पर भरोसा नहीं करती। वे हारे हुए खिलाड़ी हैं और 2025 में भी हार तय है।”
“महिलाएं विकास को वोट दे रही हैं” – JDU
नीरज कुमार ने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता ने पहले से अधिक उत्साह के साथ वोटिंग की है। उन्होंने कहा कि महिलाओं की भागीदारी ऐतिहासिक रूप से बढ़ी है और इसका रुझान सीधा नीतीश कुमार के पक्ष में है।
“लोग खुलकर मीडिया के सामने कह रहे हैं कि वे विकास को वोट दे रहे हैं। बिहार में नीतीश सरकार के कामकाज पर जनता ने भरोसा जताया है और इस बार फिर एनडीए की सरकार बनने जा रही है।”



















