बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के दूसरे चरण की वोटिंग जारी है और इसी बीच जनता दल यूनाइटेड (JDU) में सियासी हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मंगलवार सुबह जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) के पटना स्थित आवास पर पहुंचे।
सूत्रों के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच बिहार चुनाव की मौजूदा स्थिति और एनडीए के अंदर नेतृत्व को लेकर रणनीतिक चर्चा चल रही है। 14 नवंबर को मतगणना (Counting) के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बीच एनडीए सहयोगी दलों में मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर भी चर्चा हुई है।
नीतीश-ललन की बैठक के सियासी मायने
नीतीश कुमार और ललन सिंह की मुलाकात ऐसे समय पर हुई है जब बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग पूरे जोरों पर है। पहले चरण में 65% से ज्यादा मतदान हुआ था और दूसरे चरण में भी रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग के आसार हैं।
एनडीए के नेताओं का दावा है कि भारी मतदान सरकार के पक्ष में जा रहा है। जेडीयू नेताओं का कहना है कि जनता ने विकास और स्थिरता के नाम पर फिर से नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है।
अमित शाह के बयान से मचा था सियासी कंफ्यूजन
चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान से नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी। शाह ने कहा था कि “हम अभी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन नतीजों के बाद विधायक दल ही नेता तय करेगा।”
इस बयान के बाद सियासी गलियारों में यह चर्चा शुरू हो गई थी कि क्या एनडीए चुनाव के बाद किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बना सकता है।
ललन सिंह ने अमित शाह के सुर में सुर मिलाए
अमित शाह के बयान के बाद जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने सफाई दी थी कि शाह की बात को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। उन्होंने कहा, “हम चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ रहे हैं। बिहार में मुख्यमंत्री का चुनाव हमेशा विधायक दल ने किया है और यही परंपरा आगे भी रहेगी।” ललन सिंह ने स्पष्ट किया था कि जेडीयू में कोई असमंजस नहीं है और पार्टी पूरी तरह एकजुट है।
राजनाथ सिंह और सम्राट चौधरी ने किया स्थिति स्पष्ट
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी नीतीश कुमार को लेकर उठी अटकलों को विराम देते हुए कहा था कि “चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे।”
वहीं, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने भी कई बार यह बात दोहराई कि एनडीए का नेतृत्व बिहार में नीतीश कुमार ही करेंगे।
जेडीयू में बैठक के बाद बढ़ी चर्चा
नीतीश कुमार और ललन सिंह की इस बैठक ने राजनीतिक चर्चाओं को और तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि जेडीयू चुनाव के बाद की संभावनाओं पर भी नजर रखे हुए है और नीतीश ने पार्टी की रणनीति को लेकर वरिष्ठ नेताओं से सलाह-मशविरा शुरू कर दिया है।
बिहार में मतदान का दूसरा चरण आज जारी है और नतीजों के साथ ही यह तय होगा कि नीतीश कुमार की राजनीतिक किस्मत इस बार जनता के मूड से मेल खाती है या नहीं।



















