19.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबड़ी खबरBihar Chunav Phase 1 Voting Live: बिहार में पहले चरण की वोटिंग...

Bihar Chunav Phase 1 Voting Live: बिहार में पहले चरण की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 60.13% मतदान दर्ज

Date:

बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। 60.13% मतदान के साथ जनता ने अगले पांच वर्षों की राजनीति का पहला फैसला सुना दिया है। अब निगाहें 121 सीटों के नतीजों पर टिक गई हैं, जिन पर राज्य के कई बड़े नेताओं की साख दांव पर है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। पूरे दिन राज्यभर में मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। चुनाव आयोग के मुताबिक शाम पांच बजे तक 60.13 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। हालांकि जिन मतदान केंद्रों पर वोटर लाइन में खड़े हैं, उन्हें वोट डालने की अनुमति दी जा रही है। कुछ जिलों में देर शाम तक भी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ बनी रही।

राज्य की 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर हुए इस पहले चरण के मतदान में 3.75 करोड़ से अधिक मतदाताओं ने 1314 उम्मीदवारों का भाग्य तय किया। इस दौरान कुछ मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कारणों से मतदान शाम पांच बजे ही रोक दिया गया। चुनाव आयोग ने बताया कि 56 बूथों पर सुरक्षा कारणों से निर्धारित समय पर ही प्रक्रिया समाप्त की गई। वहीं बाकी केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा।

इस पहले चरण के बाद अब तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और राज्य के 16 मंत्रियों की किस्मत ईवीएम (EVM) में कैद हो गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्षी नेता तेजस्वी यादव समेत बिहार की कई बड़ी हस्तियों ने पटना और अन्य जिलों में मतदान किया।

इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प है—एक तरफ सत्तारूढ़ एनडीए (भाजपा-जदयू) गठबंधन, दूसरी ओर महागठबंधन (आरजेडी-कांग्रेस-वामपंथी) और तीसरे विकल्प के रूप में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी चुनावी मैदान में है।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश