Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में अब मुकाबला और तेज हो गया है। जैसे-जैसे पहले चरण की वोटिंग की तारीख (6 नवंबर) करीब आ रही है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत प्रचार में झोंक रहे हैं। इस बीच मोकामा में दुलारचंद यादव की हत्या ने सियासी माहौल को और गरमा दिया है। हत्या के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार चल रहा है और पार्टियों के बीच टकराव खुलकर सामने दिखने लगा है।
पटना दौरे पर पहुंचीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने NDA के एक करोड़ नौकरियां देने वाले वादे पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि यदि NDA को नौकरियां देनी थीं तो अब तक क्यों नहीं दी गईं? चुनाव के समय ही यह मुद्दा क्यों उठाया जा रहा है? प्रियंका के बयान के बाद राजनीति और तेज हो गई है।
वहीं इस मामले पर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि “बिहार में कानून का राज है। अपराधी चाहे कोई भी हो, बख्शा नहीं जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सब कुछ स्पष्ट होगा।” उन्होंने यह भी कहा कि पूरा प्रशासन इस केस पर नजर रखे हुए है और कार्रवाई जारी है।
NDA का दावा झूठ का पुलिंदा – लालू यादव
इस बीच RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी NDA के घोषणा पत्र को लेकर सामने आए। उन्होंने NDA के वादों को ‘झूठ का पुलिंदा’ बताया। इस पर बीजेपी की ओर से जवाब दिया गया कि लालू यादव बिना वजह आलोचना कर रहे हैं, जबकि NDA का संकल्प पत्र पाँच घटक दलों की सहमति से जारी हुआ है।
मौसम के कारण हरलाखी के गंगौर गांव में होने वाली जनसभा को स्थगित कर दिया गया। हालांकि मुख्यमंत्री ने रोड शो जारी रखने का फैसला किया। सुरक्षा व्यवस्था के तहत NH-227 पर पुलिस बल तैनात किया गया।
इसी बीच RJD सांसद मनोज झा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि बिहार सरकार मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन कर रही है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान यदि पैसे या संसाधन बांटे जाते हैं तो यह वोटर्स को प्रभावित करने का मामला होता है। ऐसे में चुनाव आयोग को हस्तक्षेप करना चाहिए।

















