16.1 C
Indore
Friday, January 16, 2026
Homeराष्ट्रीयसीएसजेएमयू में ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग कार्यशाला, पत्रकारिता में निष्पक्षता पर जोर

सीएसजेएमयू में ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग कार्यशाला, पत्रकारिता में निष्पक्षता पर जोर

Date:

इरम, कानपुर: कानपुर में स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में ग्राउंड जीरो रिपोर्टिंग पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन और विभागाध्यक्ष डॉ दिवाकर अवस्थी के नेतृत्व में हुई इस कार्यशाला में जी न्यूज कानपुर के संवाददाता ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने विद्यार्थियों को रिपोर्टिंग के व्यावहारिक अनुभवों से रूबरू कराया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रति कुलपति प्रो सुधीर कुमार अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पत्रकारिता में निष्पक्षता सबसे महत्वपूर्ण है। पत्रकार को अपने स्रोतों और सूचनाओं की सत्यता की जांच अवश्य करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता केवल करियर नहीं बल्कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का कार्य है।

जी न्यूज के संवाददाता ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि असली पत्रकारिता ग्राउंड पर जाकर स्थिति को समझने और हर पक्ष को सामने लाने में है। उन्होंने महाकुंभ कवरेज से लेकर ऑपरेशन सिंदूर और बांस मंडी आग जैसी घटनाओं की रिपोर्टिंग के अनुभव विद्यार्थियों के साथ साझा किए। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिपोर्टिंग करते समय स्थानीय प्रशासन, प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज जैसे स्रोतों का क्रॉस वेरिफिकेशन आवश्यक है।

सीएसजेएमयू

कार्यशाला के दौरान छात्रों ने लाइव रिपोर्टिंग, पीटीसी, वॉकथ्रो और ग्राउंड विजुअल कलेक्शन जैसे कार्यों का अभ्यास किया। कैमरा और ट्राइपॉड के साथ छात्रों ने वास्तविक परिस्थितियों में रिपोर्टिंग का प्रशिक्षण लिया और कार्यशाला के अंत में अपने अनुभव साझा किए।

समापन सत्र में कुलसचिव राकेश कुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकारिता समाज की आवाज को आगे लाने का माध्यम है। वहीं हिंदुस्तान, कानपुर के संपादक आशीष त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकारिता कौशल अभ्यास से विकसित होता है और निरंतर प्रयास ही सफलता दिलाता है। विभागाध्यक्ष डॉ दिवाकर अवस्थी ने कहा कि विभाग का उद्देश्य विद्यार्थियों को प्रायोगिक शिक्षा उपलब्ध कराना है और आगे भी इस तरह की कार्यशालाएँ आयोजित की जाएंगी।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश