बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक वीडियो जारी कर राज्य के लोगों से सीधे संवाद किया है। वीडियो में उन्होंने 2005 से पहले के बिहार की स्थिति का ज़िक्र करते हुए कहा कि उस समय बिहारी कहलाना एक तरह का अपमान माना जाता था, लेकिन उनकी सरकार ने लोगों के सम्मान और राज्य के विकास को नई दिशा दी।
नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें 2005 से लगातार सेवा का मौका दिया है और इस दौरान सरकार ने किसी एक वर्ग या समुदाय नहीं, बल्कि सभी के लिए काम किया है। उनके अनुसार, चाहे हिंदू हों या मुस्लिम, ऊंची जाति, पिछड़ी जाति, अति पिछड़ी जाति, दलित या महादलित—हर समूह के उत्थान के लिए योजनाएं चलाई गईं।
सीएम ने यह भी कहा कि उन्होंने कभी अपने निजी परिवार के हित के लिए राजनीति नहीं की। उनका कहना है कि बीजेपी और जेडीयू के साथ मिलकर राज्य में बेहतर प्रशासन और तेज विकास संभव हुआ है। उन्होंने दावा किया कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार होने से विकास की रफ्तार और बढ़ी है।
वीडियो संदेश में नीतीश कुमार ने बिहारवासियों से अपील की कि वे अब तक हुए बदलाव और प्रगति को देखें और आगे भी विकास के उसी रास्ते को मजबूत बनाए रखें। उनका कहना है कि बिहार का भविष्य स्थिर और योजनाबद्ध विकास पर निर्भर है।





















