19.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबड़ी खबरबिहार चुनाव में महागठबंधन की ‘दोस्ती’ में दरार! कई सीटों पर राजद-कांग्रेस...

बिहार चुनाव में महागठबंधन की ‘दोस्ती’ में दरार! कई सीटों पर राजद-कांग्रेस आमने-सामने

Date:

बिहार विधानसभा चुनाव के बीच महागठबंधन में सीटों को लेकर अंदरूनी खींचतान साफ दिखाई दे रही है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उन विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करने से बच रहा है, जहाँ कांग्रेस और भाकपा एक-दूसरे के खिलाफ दोस्ताना मुकाबला लड़ रहे हैं। महागठबंधन के घटक दलों ने इस बार कुल 12 सीटों पर आपस में टक्कर वाली स्थिति बनाई है।

इनमें बछवाड़ा, करगहर, राजापाकर और बिहारशरीफ जैसी सीटें खास तौर पर चर्चा में हैं। करगहर और राजापाकर पर 2020 में कांग्रेस की जीत हुई थी, जबकि बछवाड़ा में भाकपा मजबूत रही थी। बिहारशरीफ में पिछली बार राजद दूसरे नंबर पर रहा था, लेकिन इस बार उसने यहां से अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है।

भाकपा का कहना है कि कांग्रेस ने उनकी दावेदारी वाली सीटों पर उम्मीदवार खड़ा करके सही नहीं किया, जबकि कांग्रेस का दावा है कि यह चुनाव जनता के समर्थन पर लड़ा जा रहा है। इस मसले को लेकर कांग्रेस और भाकपा दोनों ने तेजस्वी यादव से इन क्षेत्रों में प्रचार करने की अपील की है। हालांकि, तेजस्वी ने अब तक सहमति नहीं दी है। राजद ने अपने स्थानीय संगठन को कहा है कि वे जीत की स्थिति देखकर ही किसी एक उम्मीदवार के पक्ष में काम करें।

इसी तरह नरकटियागंज, कहलगांव, सुल्तानगंज, वैशाली और सिकंदरा में भी कांग्रेस और राजद दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं। दोनों दलों के नेता अपने उम्मीदवारों को जीताने के लिए अलग-अलग सभाएं और रैलियां कर रहे हैं। गुरुवार की रैली में राहुल गांधी ने सिकंदरा के मंच पर राजद उम्मीदवार की जगह कांग्रेस उम्मीदवार को आगे बुलाकर समर्थन मांगा। इसे लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज है कि महागठबंधन में协调 की कमी साफ दिखाई दे रही है।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश