21.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबड़ी खबरMP SET 2025 Notification: एसोसिएट प्रोफेसर, स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन के लिए...

MP SET 2025 Notification: एसोसिएट प्रोफेसर, स्पोर्ट्स ऑफिसर और लाइब्रेरियन के लिए आवेदन 25 अक्टूबर से, जानें पूरी डिटेल

Date:

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (MPESB) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2025 (MP SET 2025) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एसोसिएट प्रोफेसर (Associate Professor), स्पोर्ट्स ऑफिसर (Sports Officer) और लाइब्रेरियन (Librarian) जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।

Highlight

👉 आवेदन की शुरुआत 25 अक्टूबर से
👉 करेक्शन विंडो 30 अक्टूबर से 22 नवंबर तक
👉 परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं
👉 योग्य उम्मीदवार बनेंगे कॉलेज टीचर, लाइब्रेरियन या स्पोर्ट्स ऑफिसर

Application Date

MP SET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 20 नवंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, आवेदन फॉर्म में सुधार (correction) के लिए 30 अक्टूबर से 22 नवंबर 2025 तक का समय दिया गया है। करेक्शन फीस ₹50 तय की गई है।

Exam Fees

एमपी सेट परीक्षा के लिए शुल्क श्रेणीवार तय किया गया है।

  • मध्य प्रदेश के SC, ST, OBC और EWS उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹250
  • अन्य श्रेणी और राज्य से बाहर के उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹500
    विलंब रजिस्ट्रेशन और अन्य शुल्क आयोग की वेबसाइट पर अलग से बताए जाएंगे।

Eligibility Criteria

इस परीक्षा में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर (Post Graduation) न्यूनतम 55% अंकों के साथ पास किया हो। साथ ही, जो उम्मीदवार PG के अंतिम वर्ष या अंतिम से पूर्व वर्ष में हैं, वे भी आवेदन के पात्र होंगे। अंतिम वर्ष या चौथे सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थी को कम से कम 55% अंक प्राप्त होने चाहिए।

Exam Pattern

MP SET परीक्षा में दो पेपर होंगे —

  • पेपर 1: शिक्षण एवं शोध अभिवृत्ति से संबंधित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न (100 अंक)
  • पेपर 2: चुने हुए विषय पर आधारित 100 प्रश्न (200 अंक)
    दोनों पेपर की कुल अवधि 3 घंटे होगी। परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश