25.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
HomeबिहारJDU Candidate List 2025: जदयू ने जारी की दूसरी लिस्ट, 44 उम्मीदवारों...

JDU Candidate List 2025: जदयू ने जारी की दूसरी लिस्ट, 44 उम्मीदवारों के नाम हुए तय

Date:

JDU Candidate List 2025: जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पार्टी ने एनडीए के तहत अपने कोटे की सभी 101 सीटों पर उम्मीदवार तय कर दिए हैं। इससे पहले पार्टी 57 नामों की पहली सूची जारी कर चुकी थी।

बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 17 अक्तूबर है। जदयू ने दूसरी लिस्ट में 44 नाम जारी किए, जिनमें चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट मिला है। जदयू ने बुधवार को पहली सूची जारी की थी, जिसमें 57 नाम थे। उस सूची में 15 नए चेहरे शामिल किए गए थे, जबकि 28 सीटों पर उम्मीदवार बदले गए थे।

चार मुस्लिम उम्मीदवारों को मिला मौका

जदयू की दूसरी लिस्ट में चार मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से मंजर आलम, अमौर से सबा जफर और चैनपुर से जमा खान को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी के इस फैसले को अल्पसंख्यक प्रतिनिधित्व (minority representation) के रूप में देखा जा रहा है।

राजद से आई विभा देवी को नवादा से टिकट

नवादा सीट से जदयू ने विभा देवी को टिकट दिया है। वह पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव की पत्नी हैं और हाल ही में राजद छोड़कर जदयू में शामिल हुई थीं। विभा देवी 2020 के चुनाव में राजद के टिकट पर विधायक बनी थीं, लेकिन अब वह एनडीए के साथ मैदान में उतरेंगी।

धीरेंद्र प्रताप, वशिष्ठ सिंह, महाबली सिंह जैसे दिग्गजों पर भरोसा

वाल्मीकिनगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह, सुपौल से बिजेन्द्र प्रसाद यादव, गोपालपुर से बुलो मंडल, कहलगांव से शुभानंद मुकेश, करगहर से वशिष्ठ सिंह और काराकाट से महाबली सिंह को टिकट दिया गया है।

गोपालपुर सीट के मौजूदा विधायक गोपाल मंडल ने टिकट कटने के डर से हाल में नीतीश कुमार के घर के बाहर धरना दिया था, लेकिन अब पार्टी ने नया चेहरा मैदान में उतारा है।

कुर्था से पप्पू कुमार वर्मा, नबीनगर से चेतन आनंद, और बेलागंज से मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाया गया है। धमदाहा से लेशी सिंह को फिर से जिम्मेदारी दी गई है। पूर्णिया की तीनों सीटें जदयू के खाते में गई हैं — धमदाहा, अमौर और रूपौली। रूपौली से कलाधर मंडल मैदान में हैं।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश