19.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबड़ी खबरBihar Chunav 2025: तेजस्वी बोले- महागठबंधन में सब ठीक, जल्द होगा सीट...

Bihar Chunav 2025: तेजस्वी बोले- महागठबंधन में सब ठीक, जल्द होगा सीट बंटवारे का ऐलान

Date:

Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है। तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि महागठबंधन (MGB) में सब कुछ ठीक है और सीट बंटवारे को लेकर जल्द ही औपचारिक ऐलान होगा। वहीं, कांग्रेस, RJD और अन्य दलों ने अपने प्रत्याशियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।

पटना पहुंचने के बाद RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में किसी तरह का मतभेद नहीं है। सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत लगभग पूरी हो चुकी है और अगले 1-2 दिन में इसका ऐलान कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी दलों के बीच सहमति बन चुकी है, अब सिर्फ औपचारिक घोषणा बाकी है।

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक आज

कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक आज दिल्ली में होगी। बैठक की अध्यक्षता मल्लिकार्जुन खरगे करेंगे और इसमें राहुल गांधी भी शामिल होंगे। बैठक में बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम, प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक में महागठबंधन को मिली सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किए जाएंगे।

RJD ने शुरू की सिंबल बांटने की प्रक्रिया

सीट बंटवारे की औपचारिक घोषणा से पहले ही RJD ने अपने प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है। मनेर से भाई वीरेंद्रमसौढ़ी (सुरक्षित) से रेखा पासवान, संदेश से दीपू सिंह, मटिहानी (बेगूसराय) से बोगो सिंह को टिकट दिया गया है। लालू यादव खुद इस प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं।

महागठबंधन में सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति बनने से पहले ही CPI(ML) ने अपने उम्मीदवारों को सिंबल देना शुरू कर दिया है। पार्टी की इस चाल को सहयोगी दलों, खासकर RJD और कांग्रेस पर दबाव की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।

एनडीए में सीट बंटवारे की घोषणा पूरी

उधर, एनडीए में सीट बंटवारे पर सस्पेंस खत्म हो गया है। बीजेपी और जेडीयू 101-101 सीटों पर, एलजेपी (रामविलास) 29 सीटों पर, और HAM व RLM छह-छह सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। पटना में आज शाम 4 बजे एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जा सकती है।

दिल्ली एयरपोर्ट पर तेजस्वी यादव और वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी एक साथ दिखे। दोनों रात को पटना लौटे, जिससे राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। माना जा रहा है कि दोनों के बीच सीट शेयरिंग और चुनावी रणनीति को लेकर अहम चर्चा हुई है।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश