22.1 C
Indore
Monday, December 23, 2024
Homeराष्ट्रीयजम्मू-कश्मीर में तीन अलग अलग मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर में तीन अलग अलग मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

Date:

तंगधार और शमशु कुपवाड़ा में एनकाउंटर , सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर भारतीय सेना ने बहादुरी का परिचय देते हुए तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया। सेना ने गुरुवार सुबह दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकवादी को मार गिराया। इनमें से दो राजौरी में और एक कुपवाड़ा में बॉर्डर के पास मारा गया। अभी इनके शव बरामद नहीं हुए हैं। ये खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। जम्मू-कश्मीर में बुधवार रात से गुरुवार सुबह के बीच तीन अलग-अगल जगह एनकाउंटर हुए। राजौरी में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई। सेना को खवास तहसील के लाठी-दरदिया इलाके में आतंकियों की सूचना मिली थी। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने ट्रेसर राउंड से कुछ गोलियां भी चलाईं। इससे पहले कल देर रात कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में 57 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के जवानों ने 3-4 आतंकवादियों को देखा। चिनार कॉर्प्स ने कहा- दोनों तरफ से गोलीबारी हुई।

सेना के अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तीन आतंकियों को मार गिराया है। इनमें दो टेररिस्ट माछिल और एक तंगधार में मारा गया। माछिल और तंगधार में 28-29 अगस्त की देर रात खराब मौसम के बीच संदिग्ध गतिविधि देखी गई। इसके बाद यहां सेना और पुलिस ने सर्चिंग शुरू की। इस दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई। दोनों जगह अभी भी सर्चिंग जारी है।

आतंकी छुपे होने की मिली सूचना

सेना के अधिकारी ने बताया कि तीसरा सर्च ऑपरेशन राजौरी में चल रहा है। यहां बुधवार को 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। अधिकारियों ने बताया कि 28 अगस्त की रात 9:30 बजे गांव खेरी मोहरा लाठी और दांथल इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। तलाशी के दौरान देर रात करीब 11:45 बजे आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here