इंदौर बायपास पर स्थित अर्जुन बरोदा पुल के पास यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से आज जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने मौके पर पहुँचकर स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान वे दो घंटे से अधिक समय तक मौका स्थल पर मौजूद रहे । निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए कि यातायात में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो तथा आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह, डीआईजी निमिष अग्रवाल, ट्रैफिक डीआईजी अरविंद तिवारी, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक हीतिका वासल, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त मनोज पाठक, अभय राजनगांवकर, एडीएम श्री रोशन राय, एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोमेश बांजल, तहसीलदार शिप्रा, सांवेर एसडीओपी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
मंत्री सिलावट ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जाम की स्थिति को शीघ्रता से दूर किया जाए तथा बायपास पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह सुचारू रूप से संचालित हो। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि आने-जाने वाले वाहनों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही उन्होंने आपात स्थिति के लिए क्रेन और एंबुलेंस भी उपलब्ध रखने के निर्देश दिए तथा पुलिस के 50 जवान तथा NHAI के 50 वॉलिंटियर्स को भी यातायात सुगम बनाने के लिए तैनात करने के निर्देश दिए एवं सर्विस लेन को दुरुस्त एवं मजबूत करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here