आयुक्त एवं एन एच ए आई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा बाईपास एवं सर्विस रोड का संयुक्त निरीक्षण

बाईपास – सर्विस रोड पर होगा जल जमाव का समाधान

इंदौर दिनांक 10 जून 2025। आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा वर्षाकाल के पूर्व इंदौर के बाईपास एवं सर्विस रोड पर जल जमाव निराकरण के संबंध में स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एन एच ए आई प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोमेश भांजल, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, नरेंद्र नाथ पांडे, अधीक्षण यंत्री डॉ लोधी एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे।आगामी वर्षाकाल को दृष्टिगत रखते हुए आयुक्त शिवम वर्मा एवं एन एच ए आई प्रोजेक्ट डायरेक्टर सोमेश भांजल द्वारा इंदौर शहर के बाईपास एवं सर्विस रोड क्षेत्र जिम स्कीम नंबर 140, भंडारी रिसोर्ट, राजबाग के आगे आदि क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। आयुक्त वर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान बाईपास एवं सर्विस रोड पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था ठीक नहीं पाए जाने के साथ ही अंडर पास एवं सर्विस रोड पर वर्षा काल के दौरान जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने से यातायात बाधित होने तथा जाम की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बायपास पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने तथा जल जमाव के क्षेत्र का निराकरण करने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। विदित हो कि वर्तमान में नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से बाईपास एवं सर्विस रोड पर प्रकाश व्यवस्था संधारण का कार्य करता है एवं नगर निगम इंदौर के द्वारा बिजली बिल का भुगतान किया जाता है। इस संबंध में आयुक्त श्री वर्मा द्वारा नगर निगम इंदौर द्वारा प्रकाश व्यवस्था संबंधित संधारण कार्य करने हेतु वर्तमान में स्ट्रीट लाइट की क्या स्थिति है, प्रति वर्ष आने वाला खर्च, आदि बिंदु पर सर्वे करने के निगम तथा एन एच ए आई अधिकारियों को निर्देश दिए गए, ताकि संधारण कार्य के संबंध मे प्रस्ताव बनाया जा सके।आयुक्त वर्मा एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा बायपास सर्विस रोड के समीप स्थित स्कीम नंबर 140 भंडारी रिसोर्ट एवं राजबाग क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न होने को दृष्टिगत रखते एन एच ए आई विभाग के माध्यम से जल जमाव क्षेत्र में स्ट्रॉम वाटर लाइन सफाई कार्य करने, वर्षा जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था करने के संबंध में एन एच ए आई के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस के साथ ही निगम अधिकारियों को सर्विस रोड पर जहां-जहां डामरीकरण का कार्य किया जाना है करने के निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here