25.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeमध्यप्रदेशकटनी रेलवे स्टेशन से पकड़ाया बिना बिल का पान मसाला और तंबाकू

कटनी रेलवे स्टेशन से पकड़ाया बिना बिल का पान मसाला और तंबाकू

Date:

सेंट्रल जीएसटी की टीम ने रेलवे पार्सल यार्ड पर मारा छापा

कटनी। प्रदेश में अवैध पान मसाला और तंबाखू उत्पाद पर नकेल कसने के लिए जीएसटी विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी के चलते कटनी जिले में एक बार फिर सेंट्रल जीएसटी की टीम ने कच्चे बिल के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए बड़ी संख्या में पान मसाला सहित तंबाखू से भरे 62 बोरे जब्त किए हैं। कटनी जंक्शन के रेलवे पार्सल यार्ड में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक पहुंची कटनी सेंट्रल जीएसटी की टीम ने पार्सल यार्ड में पड़े पान मसाला और तंबाखू गुटखे से भरे 62 बोरों की जांच शुरू कर दी। पूरी कार्रवाई में सेंट्रल जीएसटी की पांच सदस्यीय टीम सहायक आयुक्त राजेश पुराविया के नेतृत्व में अंजाम देने में जुटी हुई थी, जिन्होंने जांच के दौरान पाया कि जब्त सभी बोरों में शिखर नामक पान मसाला और तंबाखू गुटखा भरा हुआ था। जिनका न तो कोई पक्का बिल मिला है न ही कोई दावेदार जो पूरे माल पर अपना हक जता रहा हो। इसलिए सेंट्रल जीएसटी की टीम ने पान मसाला और तंबाखू से परे बोरे को भौतिक परीक्षण के लिए रेलवे पार्सल यार्ड के कब्जे से लेते हुए सीजीएसटी कार्यालय प्रभाग कटनी लाया गया है।


जबलपुर से मिली इनपुट
सेंट्रल जीएसटी के प्रभाग सहायक आयुक्त ने बताया कि जबलपुर से मिले इनपुट के आधार पर कटनी जंक्शन पर कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में पान मसाला और तंबाखू से भरे बोरे जब्त किए हैं। जिसे स्थानीय व्यापारी लोगों द्वारा टैक्स चोरी करने की नीयत से पूरे माल को दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से लेकर कटनी मुख्य जंक्शन लाने के लिए महाकौशल एक्सप्रेस ट्रेन का सहारा लेते हुए कटनी लाए हुए थे। इसी दौरान हमारी टीम ने घेराबंदी करते हुए रेलवे पार्सल यार्ड में पड़े पूरे सामान की जांच करते हुए उसे इंटरसेप्ट किया है। जिसकी जांच करते हुए पता लगाया जाएगा पूरा माल किसका था ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।


पान मसाला व्यापारियों में हड़कंप
फिलहाल पूरी कार्रवाई से न सिर्फ पान मसाला व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है बल्कि रेलवे के पार्सल यार्ड में भी खलबली मची हुई क्योंकि इस टैक्स चोरी की कड़ी कही न कही रेलवे पार्सल यार्ड से भी जुड़ी हुई है।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश