21.1 C
Indore
Monday, December 23, 2024
HomeBlog09 dec 2024

09 dec 2024

Date:

आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ने की मिली धमकी

सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट; बढ़ाई गई सुरक्षा

आगरा के खेरिया एयरपोर्ट को बम से उड़ने की धमकी मिली तो सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं। एयरपोर्ट की सुरक्षा को तत्काल बढ़ा दिया गया। इसके साथ ही एयरपोर्ट पर चेकिंग शुरू करा दी गई। ये धमकी सीआईएसएफ को मेल पर दी गई। इससे पहले ताज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। 

एसीपी मयंक तिवारी ने बताया कि आगरा एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ को सोमवार को सुबह 11:56 बजे एक ईमेल मिला, जिसमें बताया गया कि एयरपोर्ट परिसर के बाथरूम में बम रखा गया है। बम निरोधक दल को एयरपोर्ट परिसर में भेजा गया। यहां पर सघन तलाशी कराई गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। 
वहीं आगरा एयरपोर्ट के निदेशक योगेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि एयरपोर्ट परिसर में करीब दो घंटे की गहन तलाशी के बाद कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। ये ई-मेल किसने भेजा इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि इससे पहले तीन दिसंबर को उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, आगरा को ताजमहल को उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला था। आगरा पुलिस ने तलाशी ली थी, लेकिन वहां भी कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here