इंदौर शहर की सड़कों का होगा सौंदर्यीकरण और संधारण कार्य
इंदौर में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की तैयारी
इंदौर दिनांक 4 नवंबर 2024। आयुक्त शिवम वर्मा ने एमआर-10 सड़क (चंद्रगुप्त मौर्य चौराहे से विजय नगर चौराहा) का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, झोनल अधिकारी, उद्यान अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
निरीक्षण के दौरान सड़क के सौंदर्यीकरण और आवश्यक संधारण कार्यों पर चर्चा की गई। एमआर-10 सड़क के अलग-अलग हिस्सों का निरीक्षण करते हुए विभिन्न स्थानों पर किए जाने वाले कार्यों का बारीकी से जायजा लिया गया।
मार्ग के डिवाइडरों को आकर्षक बनाने के लिए उन पर पेवर ब्लॉक लगाए जाएंगे और विद्युत सज्जा भी की जाएगी। इसके अलावा, ग्रीन बेल्ट और डिवाइडरों में आकर्षक पौधे लगाए जाएंगे तथा दीवारों पर पेंटिंग का कार्य किया जाएगा। एमआर-10 रोड के सुधार के लिए आगामी दिनों में कार्य प्रारंभ होने जा रहा है। इसके लिए आज नगर निगम की अफसरों की टीम ने क्षेत्र में दौरा कर मौके पर निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
सड़क मार्ग को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाने हेतु अतिक्रमण हटाने, गुमटियों को व्यवस्थित करने और अवैध निर्माणों को हटाने की कार्यवाही भी की जाएगी।
इंदौर में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस की तैयारी
गौरतलब है कि आगामी दिनों में भारत सरकार के तत्वाधान में एक अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन इंदौर शहर में होने जा रहा है, जिसमें यूरो एशिया समूह के देशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस महत्वपूर्ण आयोजन की मेजबानी करने का अवसर इंदौर शहर को प्राप्त हुआ है। इस आयोजन की पूर्व तैयारियों को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण और सजावट का कार्य किया जा रहा है।