25.2 C
Indore
Sunday, July 13, 2025
Homeमध्यप्रदेशइंदौरसीएसआर फंड से इंदौर के विकास को मिलेगी नई दिशा

सीएसआर फंड से इंदौर के विकास को मिलेगी नई दिशा

Date:

कलेक्टर आशीष सिंह ने औद्योगिक संगठनों/संस्थानों के समक्ष रखे विकास प्रस्ताव, सहयोग का किया आग्रह

इंदौर, 30 मई 2025 इंदौर जिले में कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) फंड के माध्यम से विकास की नई पहल प्रारंभ की जा रही है। इसी कड़ी में आज कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में एमपीआईडीसी (मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम) के सभा कक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के प्रमुख उद्योगपतियों, औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों और संबंधित विभागीय अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में कलेक्टर सिंह ने जिले के सर्वांगीण विकास के लिए तैयार किए गए प्रस्तावों को औद्योगिक संगठनों के समक्ष प्रस्तुत किया और उनसे सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया। प्रस्तावों में जिले के शासकीय स्कूलों में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण, स्मार्ट क्लास की स्थापना, खेल सुविधाओं का विकास, आपदा प्रबंधन के लिए उपकरण और बचाव सामग्री, अधोसंरचना निर्माण, कल्याणकारी संस्थाओं के भवनों का जीर्णोद्धार, पर्यावरण सुधार के प्रयास, स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण एवं विस्तार शामिल हैं। कलेक्टर सिंह ने कहा, इंदौर में सीएसआर फंड के माध्यम से विकास की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। उद्योग जगत का सहयोग इस दिशा में निर्णायक सिद्ध हो सकता है। हम सभी औद्योगिक इकाइयों से अपील करते हैं कि वे सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत जिले के विकास में सहभागी बनें। बैठक में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन, एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक हिमांशु प्रजापति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। विभिन्न विभागों ने इस अवसर पर अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित प्रस्ताव प्रस्तुत किए। इन प्रस्तावों को औद्योगिक संस्थानों तक समन्वित रूप से पहुँचाने की जिम्मेदारी एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक प्रजापति को सौंपी गई है। यह पहल इंदौर को सामाजिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और अधोसंरचना के क्षेत्रों में नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here