कलेक्लटर के नाम नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, ठीक से नहीं पढ़ाने का भी लगाया आरोप
नर्मदापुरम। जिले में सीएम राइज स्कूल में एक शिक्षक पर गाली-गलौज करने और ठीक से पढ़ाने का आरोप लगाते हुए कक्षा 12वीं के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों ने टीचर आर के मेहर के खिलाफ कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार पूनम सिंह को ज्ञापन सौंपा। छात्रों ने कहा कि उनके स्कूल के शिक्षक मेहर अभद्रता और गाली गलौज करते हैं। बच्चों को चप्पल से मारने की धमकी देते हैं। स्कूल के छात्रों ने आर के मेहर के खिलाफ आरोप लगाया कि क्लास में अच्छे से पढ़ाते भी नहीं हैं। स्कूल के छात्र एकजुट होकर एसडीएम कार्यालय पहुचें। छात्रों ने बताया कि टीचर उनके साथ अभद्रता करते हैं। मारपीट करते हैं। छात्रों ने कहा कि इस बात की शिकायत उन्होंने कई बार स्कूल के प्राचार्य से की, लेकिन टीचर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नायब तहसीदार ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन
परेशान छात्र एकजुट होकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां पर एसडीएम ऑफिस में नहीं मिले। ऑफिस के सामने छात्रों ने टीचर और स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लगभग 1 घंटे की जद्दोजहद के बाद नायब तहसीलदार पूनम सिंह एसडीएम कार्यालय पहुंचीं और छात्रों से ज्ञापन लेकर संबंधित टीचर पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
कार्रवाई के लिए अधिकारियों को लिखा पत्र
घटना को लेकर सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य राम किशोर दुबे का कहना है कि टीचर के खिलाफ लगातार छात्राओं द्वारा शिकायत की जा रही है। छात्रों की शिकायत पर उनके द्वारा शिक्षक पर कार्रवाई करने हेतु उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। उधर, सीएम राइज स्कूल के छात्रों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी एस पी एस विशेन ने कहा कि जांच के बाद दोषी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।