24.3 C
Indore
Sunday, July 13, 2025
Homeमध्यप्रदेशशासकीय श्मशान में नहीं होने दिया दलित का अंतिम संस्कार

शासकीय श्मशान में नहीं होने दिया दलित का अंतिम संस्कार

Date:

रतलाम में दिखी दबंगों की दबंगाई: सोशल मीडिया पर मिली जानकारी, केस दर्ज

रतलाम। मध्य प्रदेश में अभी भी जातीगत भेदभाव जारी है। बीच-बीच में ऐसी घटनाएं सामने आती रहती है जिससे प्रदेश शर्मसार हो जाता है और सरकार के सभी दावे हवा हो जाते है. हाल ही में रतलाम में दंबगों द्वारा एक दलित महिला की मौत के बाद शासकीय श्मशान में अंतिम संस्कार करने से रोका गया। जब यह जानकारी सोशल मीडिया पर आई तो पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने अंतिम संस्कार से रोकने वाले खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामला जावरा के पुलिस थाना रिंगनोद की असावती चौकी अंतर्गत ग्राम कुम्हारी का है। दलित समाज की सुगन बाई नामक महिला की मृत्यु हो गई। जब अंतिम संस्कार के लिए गांव के शासकीय श्मशान घाट पर ले गए तो गांव के दबंगो ने अंतिम संस्कार नही होने दिया।
एसपी ने दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश
सोशल मीडिया पर मामले के वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने घटना की जांच कर त्वरित वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए। एएसपी राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रिंगनोद थाना पुलिस टीम ने रात्रि में ही गांव जाकर पीड़ित परिवार से संवाद किया। पीड़ित परिवार को थाना रिंगनोद लाया गया। परिवार के बद्रीलाल पिता नागुलाल सुर्यवंशी एवं परिवार के व्यक्तियो से घटना के बारे में पूछताछ की। पीड़ित परिवार ने बताया कि 25 अगस्त को स्वर्गीय शंभुलाल सूर्यवंशी की पत्नी सुगन बाई की मृत्यु हो गई थी। उस दिन तेज बारिश हो रही थी। समाज के श्मशान में पतरे का शेड नही था। शासकीय श्मशान में पतरे का शेड था। इसलिए वह लोग शव को लेकर यहां पहुंचे।

इन लोगों पर आरोप
जब परिजन शव शासकीय श्मशान घाट लेकर पहुंचे तब गांव के नाहुसिंह पिता धुलसिंह राजपूत द्वारा शासकीय श्मशान में अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। हमारे समाज के श्मशान घाट में खंबे गढवाकर अस्थाई पतरे का शेड बनवा दिया। मृतक के परिजन बद्रीलाल पिता नागुलाल सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर आरोपी नागुसिंह पिता धुलसिंह निवासी कुम्हारी के खिलाफ थाना रिंगनोद पुलिस ने धारा 301 बीएनएस 3(1) (za) (A) एससी, एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here