मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सभी शहनाई वादकों को स्वैच्छानुदान मद से पाँच-पाँच हज़ार रुपए देने की घोषणा की
इंदौर। डेंटल कॉलेज में नवीन ब्लॉक के लोकार्पण कार्यक्रम के बाद लौट रहे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अचानक अपना क़ाफ़िला रुकवाया और वहाँ शहनाई बजा रहे कलाकारों से मिलने पहुँच गए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जब कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जा रहे थे, तब इस शहनाई दल ने मधुरता के साथ शहनाई बजाकर सभी का स्वागत किया था। तन्मयता से शहनाई बजा रहे इन कलाकारों का मुख्यमंत्री ने हौसला बढ़ाया। यह शहनाई दल श्री सत्यनारायण शहनाई पार्टी के नाम से प्रसिद्ध है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कलाकार श्री भगवान से चर्चा की और उसकी शहनाई हाथों में लेकर इसके बजाने का ढंग भी पूछा।