इंदौर दिनांक 20 अक्टूबर 2024। : जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के करकमलों से आज प्लैटिनम पैराडाइस कॉलोनी से काउंटिवॉक कॉलोनी चौराहे तक कुल लागत 2 करोड़ से 700 मीटर लंबी और 9 मीटर चौड़ी सीमेंट कंक्रीट सड़क के निर्माण कार्य का भूमि पूजन संपन्न हुआ।

यह सड़क निर्माण झालारिया गांव की कॉलोनियों, आस-पास के गाँवों और स्कूलों तक पहुँचने में सहायक सिद्ध होगा।

*जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट* ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी डा. मोहन यादव जी के नेतृत्व में उनकी विधानसभा क्षेत्र में प्रगतिरत एवं प्रस्तावित विकास कार्यों के तहत 29 ग्रामों के लिए एक विशेष योजना तैयार की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि केंद्रीय विशेष सहायता के तहत 468 करोड़ रुपये की लागत से 23 सड़कों का निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है, जिनका भूमि पूजन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की उपस्थिति में होगा।

*महापौर पुष्यमित्र भार्गव* ने कहा कि वर्ष 2014 में नगर निगम में शामिल किए गए 29 गांवों के वार्डों के विकास कार्यों के लिए नगर निगम ने शहर के वार्डों से चार गुना अधिक राशि का प्रावधान किया है। आगामी वर्षों में मास्टर प्लान के तहत शेष 61 गांवों को भी नगर निगम सीमा में शामिल किया जाएगा, और इन गांवों के विकास की योजना पर नगर निगम ने अभी से कार्य प्रारंभ कर दिया है।

महापौर भार्गव ने बताया कि नगर निगम, जो देश में स्वच्छता में नंबर 1 है, इसे बरकरार रखने के लिए इन ग्रामों की नगर निगम से लगी सीमाओं के निकट कचरे के निपटान हेतु प्लांट स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने स्थानीय रहवासियों से वर्षा जल संचयन (रेन वाटर हार्वेस्टिंग) करने की अपील भी की।

इस अवसर पर स्थानीय वार्ड पार्षद सुरेश कुरवाड़े, पार्षद बालमुकुंद सोनी, लेखा समिति सदस्य गेंदर, जनपद अध्यक्ष श्री कान्हा, झालारिया ग्राम के सरपंच, नगर निगम अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, रोहित सिसोनिया, अधीक्षण यंत्री डी.आर. लोधी और अन्य जनप्रतिनिधि एवं नागरिक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here