राष्ट्र निर्माण में प्रफेशनल की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है-विष्णुदत्त शर्मा


2014 के बाद के भारत की इकोनॉमी को दुनिया की पांचवी अर्थ व्यवस्था बनी है वो आप जैसे प्रोफेशनल्स की वजह से बनी – वीडी शर्मा

देश की दिशा तय करने वाला संविधान कहता है कि देश चलाने के लिए राजनीतिक दल आवश्यकता हैं फिर हम जैसे पड़े लिखे नौ जवान राजनीति से दूर क्यों हैं- महापौर

एक इंडिविजुअल को सोसायटी से कनेक्ट करना होगा जिसका सबसे बेहतर माध्यम राजनीति- डॉ रवि डोसी

राजनीति और योग में एक है की आप कितने फोकस है और अलर्ट है इन दोनो के कॉम्बिनेशन का एक होना सफलता दिलाता है – चेतना जोशी तिवारी

इन्दौर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से युवाओं से खास अपील करते हुए राजनीति में आने को कहा था। उन्होंने एक लाख युवाओं को राजनीति में जन प्रतिनिधियों के रूप में लाने का आह्वान भी किया था यह संबोधन विशेष रूप से उन परिवारों के युवाओं पर केंद्रित था, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि न हो। उन्होंने कहा था कि इस कदम से जातिवाद और वंशवाद की राजनीति को समाप्त करने में भी मदद मिलेगी, इस परिकल्पना की शुरुआत मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इन्दौर से की गई महापौर पुष्यमित्र भार्गव के नेतृत्व में हुए इस आयोजन में भाजपा के मध्य प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा डॉ रवि डोसी मिसेज इंडिया श्रीमती चेतना जोशी तिवारी ने शिरकत की इस अवसर पर मंत्री तुलसीराम सिलावट ,नगर अध्यक्ष गौरव रणदीवे ,जीतू जिराती ,सुदर्शन गुप्ता ,गोपीकृष्ण नीमा ,नरेंद्र सलूजा स्वप्निल कोठारी ,भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल,टीनू जोशी अभिषेक शर्मा बबलू सहित अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए.

*पुष्यमित्र भार्गव महापौर* ने कहा कि देश की दिशा तय करने वाला संविधान कहता है कि देश चलाने के लिए राजनीतिक दल आवश्यकता हैं फिर हम जैसे पड़े लिखे नौ जवान राजनीति से दूर क्यों हैं आज इस बात की आवश्यकता है कि पिछले एक दशक में इस देश को दुनिया की पांचवी बड़ी शक्ति बनाने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया लेकिन उसमें सबसे बड़ा काम प्रफेशनल ने किया इस लिया वो युवा राजनीति से अलग क्यों है इस कार्यक्रम का उद्देश्य पढ़े लिखे लोगों भारत के संविधान के अनुसार राजनीति में आए ।एक कहावत है कि समाज में जितना दुर्जन की शक्ति से डर नहीं है उससे ज्यादा डर सज्जन के मौन से हैं।आज देश प्रगति कर रहा हैं,आज भाजपा मूल्यों के आधार पर पहले देश फिर दल की बात करता हैं ।और फिर अंत में व्यक्तिगत रूप से काम करता हैं विष्णुदत्त शर्मा जी के नेतृत्व में प्रदेश में यह प्रफेशनल कार्यक्रम जारी है ।इसलिए इन्दौर में हमने अपने अनुरोध किया कि आइए भाजपा को जानिए की वो क्या है साथ ही राजनीति का महत्व क्या है और भाजपा के साथ महत्व क्या है ।

*विष्णुदत्त शर्मा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मध्य प्रदेश*
इन्दौर एक ऐसा शहर है जिसे पूरी दुनिया देखती है इसमें आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है मोदी जी ने कहा कि इस देश में ऐसे एक लाख जनप्रतिनिधि बनाने का संकल्प है जिसका कोइ पॉलिटिकल बैकग्राउंड नहीं है जिसका राजनीतिक परिवार से कोई मतलब नहीं है प्रधानमंत्री ये नहीं कहते है कि आप मेरी पार्टी से जनप्रतिनिधि बने आप किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि बने प्रफेशनल राजनीति में आए इस प्रकार के लोग राजनीति के आना चाहिए लेकिन उनके विजन में या वो जिस पॉलिटिकल पार्टी के नेता है जिसमें किसान का बेटा हो या सामान्य परिवार का उसे अवसर मिलता है स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि मुझे ऐसे सो लोगो को तैयार करना है ताकि में देश की दिशा बदल सकूं,इस प्रकार आज के युवाओं में आज डेवलप करने की जरूरत है जो भविष्य का भारत विकसित भारत गढ़ेंगे आज के छात्र का विजन 2047 यानि भविष्य के भारत कैसा हो आज से उनके मन के अंदर डेवलप करने की जरूरत है राजनीति को लोग अच्छा नहीं मानते है आपका मन चाहता है लेकिन आप कर नहीं पाते है इसलिए अब्दुल कलाम कहते है कि पॉलिसी मेकिंग में आप जैसे लोग नहीं आएंगे तो कैसे बेहतर होगा महापौर का उदाहरण दे कर *वीडी शर्मा ने कहा कि महापौर बनने के पहले छात्र जीवन में असम में पूर्ण कालीन के रूप काम कर रहे थे मुझे पुष्यमित्र भार्गव बोले थे मुझे राजनीति में आना है मैने कहा था कि आप अच्छे एडवोकेट बने और उसके बाद आप राजनीति के आए,उन्होंने मेहनत कि और सबसे कम उम्र के एडिशनल एडवोकेट जनरल बने आज मुझे खुशी है कि वो अच्छे पॉलिटिकल लीडर के रूप में आपके सामने है* पीएम देखते है कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है आज दुनिया की बड़ी कंपनियों को लीड करने वाले अधिकांश लोग भारतीय युवा है भारत के सत्तर प्रतिशत नौजवान दुनिया में अलग अलग क्षेत्रों में नेतृत्व कर रहे है आज अप सभी से इतनी बड़ी संख्या में आए लोगों से कहना चाहता हूँ कि पीएम के नेतृत्व में 2014 के बाद के भारत की इकोनॉमी को दुनिया की पांचवी अर्थ व्यवस्था बनी है वो आप जैसे प्रोफेशनल्स की वजह से बनी है राष्ट्र निर्माण में प्रफेशनल की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है गवर्मेंट को मोर एफिशिएंट बनने में आपकी भूमिका है

*डॉ रवि डोसी* जनता कर्फ्यू वो टाइम था जब जनता डिप्रेशन में थी पूरे देश में जनता कर्फ्यू था जो जनता के भले के लिए लगाया गया था पूर्व पीएम ने कहा था हार नहीं मानूंगा रार नही मानूंगा इसी बात ने हमे हिम्मत दी थी एक इंडिविजुअल को सोसायटी से कनेक्ट करना होगा जिसका सबसे बेहतर माध्यम राजनीति है आप सभी के अपने अपने काम करने के तरीके है लेकीन आप सभी से एक अपील है कि हम सभी मिल कर काम करे,

*चेतना जोशी तिवारी मिसेज इंडिया वर्ल्ड* में सोचती हूं की मेरा अनुभव आपके सामने बहुत छोटा है लेकीन आज आप के साथ बैठ कर यह लग रहा है कि में अकेली नहीं हूं मेरे पास बहुत बड़ा परिवार है योग ने मुझे सिखाया है कि खुद पर भरोसा है तो आप ना मुमकिन चीज को मुमकिन कर सकते है एक चीज़ राजनीति और योग में एक है की आप कितने फोकस है और अलर्ट है इन दोनो के कॉम्बिनेशन का एक होना सफलता दिलाता है

कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं के प्रोफेशनल्स सम्मिलित हुए जिसमे एडवोकेसी सी ए/सी एस इंजिनियर्स,आर्टिस्ट, डॉक्टर इंडस्ट्रियलिस्ट, सोशल इन्फ्लूएंसर, मीडिया हाउस संचालक, एन जी ओ, एजुकेशन से जुड़े प्रोफेशनल्स मौजूद रहे कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई साथ ही प्रोफेशनल्स के सवालों के जवाब भी वीडी शर्मा द्वारा दिए गए।

*गौरव रणदिवे नगर अध्यक्ष इन्दौर भाजपा* ने कहा की समाज को दशा और दिशा देने का काम आप करते है
समाज में कही न कहीं मोदी जी आप जेसे लोगो की बात करते है जब वो कहते है की मुझे समाज में एक लाख युवाओं को राजनीति के लिए तयार करना है जो राजनीति के भविष्य को तय करेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here