28 दिन पहले तालाब में मिली थी लाश, पुलिस ने केस दर्ज कर किया गिरफ्तार
सतना। सतना जिला के कोठी थाना के गांव शिवसागर में 28 दिन पहले तालाब में तैरती हुई एक विवाहित महिला की लाश मिली थी। मृतका की पहचान राजू पाल के रूप में हुई। मृतका के पति उमेश पाल ने उसकी शिनाख्त की थी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिवसागर गांव के दाऊबाबा तालाब में 11 अगस्त 2024 को लाश मिली थी। यह लाश उमेश पाल की पत्नी राजू पाल की थी। उस समय लाश पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दे दी गई थी। घटना के कारणों की जांच की जा रही थी। पुलिस ने मामले में खुलासा करते हुए बताया कि 8 अगस्त को पति उमेश पाल और पत्नी राजू पाल के बीच झगड़ा हो रहा था। दोनों के बीच का झगड़ा इतना ज्यादा बढ़ गया था कि पड़ोसी तक जाग गए थे। पति उमेश पाल ने पत्नी से कहा कि तेरा कैरेक्टर खराब है। जा कहीं डूब के मर जा या फिर फांसी लगा ले। सुबह होते ही पत्नी राजू पाल तालाब गई और वहां से नहीं लौटी। पति ने कोठी थाना में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई भी चीज संदिग्ध नहीं थी, लेकिन घटना के कारणों की बारीकी से जांच की गई।
मायके पक्ष को नहीं दी गुमशुदगी की जानकारी
पुलिस ने बताया कि पति द्वारा पत्नी के मायके पक्ष को गुमशुदगी के बारे में जानकारी नहीं दी गई थी। मायके पक्ष और पड़ोसी की पूछताछ में सामने आए तथ्य के आधार पर यह बात सामने आई कि उमेश के उकसावे में आकर ही उसकी पत्नी ने आत्महत्या की है। थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि मृतका राजू पाल के पति उमेश पाल के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।