निगम द्वारा कचरा फैलाने पर 2 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी करवाई
सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध अभियान जारी
इंदौर दिनांक 13 सितंबर 2024। महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देशानुसार अपर आयुक्त महोदय श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशन में सीएसआई श्री अनिल सिरसिया द्वारा जोन 02, वार्ड 68, बंबई बाजार में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान दो व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर कचरा फेंकते हुए पकड़ा गया, जिन पर तुरंत कार्रवाई की गई। चालानी कार्रवाई का विरोध करने पर सीएसआई श्री अनिल सिरसिया द्वारा पुलिस बीट को बुलाकर दोनों व्यक्तियों को थाने ले जाया गया, जहां उन पर 2000-2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया और जुर्माना भरने के बाद उन्हें छोड़ा गया।
इसके साथ ही अपर आयुक्त श्री अभिलाष मिश्रा के निर्देशानुसार आज जोन 2 वार्ड 08, मल्हारगंज स्थित श्री सिद्ध विनायक प्लास्टिक की दुकान पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ सर्च अभियान चलाया गया।
इस अभियान में HO श्री गौतम भाटिया, सीएसआई 02 श्री अनिल सिरसिया, और सीएसआई 20 सौरभ साहू की टीम ने दुकान में प्लास्टिक के चम्मच पाए जाने पर व्यापारी पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया। यह कार्रवाई सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध के तहत की गई है।
यह अभियान नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर चलाया जा रहा है। भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाहियों को जारी रखा जाएगा ताकि शहर को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाया जा सके।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Create an accountCreate an account
Welcome! Register for an account
A password will be e-mailed to you.
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.














