स्वच्छ भारत मिशन, वर्कशॉप, भवन अनुज्ञा, राजस्व वसुली, सीएम हेल्प लाईन, जनकार्य व अन्य विभाग की समीक्षा
इंदौर। इंदौर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने निगम के विभन्न विभागो की सिटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, उपायुक्त, अधीक्षण यंत्री, नगर निवेशक, कार्यपालन यंत्री, समस्त झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक व अन्य उपस्थित थे। आयुक्त वर्मा द्वारा निगम के विभिन्न विभागो जिनमें स्वच्छ भारत मिशन, भवन अनुज्ञा, वर्षाकाल के दौरान जल निकासी, राजस्व वसुली, जनकार्य शाखा, एनयूएलएम विभाग, सीएम हेल्प लाईन, वर्कशॉप, इंदौर 311 एप की जानकारी के साथ ही जनसुनवाई प्रकरणों की विषयवार समीक्षा की गई। आयुक्त वर्मा द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान रोड रिपेयर कार्य में अच्छी क्वालिटी की सामग्री का उपयोग करने के साथ आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रहते हुए गाइडलाइन अनुसार समस्त कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
आयुक्त वर्मा द्वारा समस्त झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी को अपने-अपने आवंटित झोन क्षेत्र में समय पर निकाल कर क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यक कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए। स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा करते हुए, शहर के प्रमुख बाजारों, उद्यान, डिवाइडर, फुटपाथ, बेकलेन व कालोनी के अंदर के क्षेत्रो में पर्याप्त सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहनों की निर्धारित स्थानों पर समयानुसार कचरा संग्रहण कार्य करने के निर्देश दिए।
इसके साथ आयुक्त वर्मा द्वारा वर्कशॉप विभाग की समीक्षा के दौरान वर्कशॉप में सुधार हेतु आने वाले वाहनों में आ रही समस्या की चेक लिस्ट बनाने के निर्देश दिए गए, ताकि वाहन सुधारने के पश्चात उस चेक लिस्ट के आधार पर समस्त सुधार कार्य हो गया है या नहीं यह सुनिश्चित किया जाए, ताकि वाहन जब फील्ड में काम के लिए जाए तो वाहन में कोई और समस्या ना आए।
बैठक में सीएम हेल्प लाईन के प्रकरणो की झोनवार समीक्षा करते हुए, स्वच्छता, स्ट्रीट लाईट, पेयजल के प्रकरणो का समय सीमा में समाधान करने के संबंध में निर्देश र्दिये गये। भवन अनुज्ञा विभाग की समीक्षा करते हुए आयुक्त द्वारा शहर में चिन्हित खतरनाक भवन पर की गई कार्रवाई के संबंध में भी समीक्षा की गई, किसी भी परिस्थिति में खतरनाक एवं जर्जर मकान न छूटे इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए, वित्तीय वर्ष में प्राप्त लक्ष्य व निर्धारित लक्ष्यानुसार कितने राशि की वसुली के संबंध में भी चर्चा की गई। आयुक्त द्वारा राजस्व वसूली समीक्षा के दौरान बड़े बकायदारों की सूची अनुसार वसूली करने करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही वर्षा काल के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों पर वर्षा ऋतु के तत्काल बाद पैचवर्क कार्य सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए। साथ ही जलकरदाताओ के लिये चलाई जा रही वन टाईम सेटलमेंट योजना की भी समीक्षा की गई।