24.3 C
Indore
Sunday, July 13, 2025
Homeराष्ट्रीयदेश में मिला मंकी पॉक्स का पहला संदिग्ध केस, मरीज विदेश से...

देश में मिला मंकी पॉक्स का पहला संदिग्ध केस, मरीज विदेश से लौटा था भारत

Date:

अस्पताल में आइसोलेट किया गया मरीज

नई दिल्ली। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित करने के बाद देश में एमपॉक्स (मंकीपॉक्स) का पहला संदिग्ध मामला सामने आया है। मरीज एक युवक है, जिसने हाल ही में एमपॉक्स से जूझ रहे देश से यात्रा की है। युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसे आइसोलेशन में रखा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि एमपॉक्स के संदिग्ध मरीज की हालत इस समय स्थिर है। युवक को एमपॉक्स है या नहीं, इसकी पुष्टि करने के लिए उसका सैंपल लिया जा चुका है और उसकी जांच हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि हालांकि, किसी भी अनावश्यक चिंता की कोई बात नहीं है। मंत्रालय ने बताया कि देश इस तरह के अलग-अलग यात्रा संबंधी मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और किसी भी संभावित जोखिम को प्रबंधित करने और कम करने के लिए मजबूत उपाय किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here