25.7 C
Indore
Saturday, July 12, 2025
Homeमध्यप्रदेशइंदौरजल शक्ति एवं जल गंगा संवर्धन अभियान इंदौर मॉडल बन...

जल शक्ति एवं जल गंगा संवर्धन अभियान इंदौर मॉडल बन सकता है अन्य शहरों के लिए.. ज्वाइंट सेक्रेटरी भारत सरकार

Date:

जल गंगा संवर्धन अभियान

ज्वाइंट सेक्रेटरी भारत सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत किए गए कार्यों का निरीक्षण

नगर निगम के कार्यों की की प्रशंसा एवं प्रयासों की सराहना

इंदौर मॉडल अन्य शहरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है- ज्वाइंट सेक्रेटरी भारत सरकार

इंदौर, दिनांक 14 जून 2025 । भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के ज्वाइंट सेक्रेटरी कुणाल द्वारा आज इंदौर नगर निगम क्षेत्र में जल शक्ति अभियान एवं जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न जल संरक्षण एवं पुनर्भरण कार्यों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट सेक्रेटरी महोदय ने सर्वप्रथम सिलिकॉन सिटी क्षेत्र में किए जा रहे वॉटर रिचार्जिंग के कार्यों का अवलोकन किया। तत्पश्चात शहर में स्थित तालाबों की चैनल सफाई के कार्यों, रीजनल पार्क में उपचारित जल की आपूर्ति व्यवस्था, नहर भंडारा स्थित 11 एम.एल.डी एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट), वल्लभ नगर में जीर्णोद्धार की गई ऐतिहासिक बावड़ी, किला मैदान क्षेत्र की वीरगड़ी हनुमान बावड़ी, कमला नेहरू बावड़ी, तथा सदर बाजार स्थित बावड़ी का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त शिवम वर्मा, अपर रोहित सिसोनिया एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।निरीक्षण के दौरान ज्वाइंट सेक्रेटरी कुणाल ने इंदौर नगर निगम के कार्यों की कि प्रशंसा एवं प्रयासों की सराहना की तथा जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए विशेष रूप से CSR (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के माध्यम से किए जा रहे रिचार्ज शाफ्ट एवं रेनवॉटर हार्वेस्टिंग के नवाचार कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने योग्य बताया। उन्होंने कहा कि इंदौर मॉडल अन्य शहरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकता है।इस अवसर पर आयुक्त शिवम वर्मा ने अवगत कराया कि इंदौर का लक्ष्य आने वाले वर्षों में शहर के शत प्रतिशत घरों को रेनवॉटर हार्वेस्टिंग प्रणाली से जोड़ने का है। उन्होंने यह भी बताया कि जल संरक्षण को लेकर निगम प्रशासन एवं जनप्रतिनिधिगण निरंतर प्रयासरत हैं तथा नागरिकों को जागरूक करने के लिए विविध माध्यमों से अभियान चलाए जा रहे हैं।इंदौर नगर निगम द्वारा किए जा रहे जल संरक्षण कार्यों की यह पहल न केवल पर्यावरणीय संतुलन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए जल संसाधनों को संरक्षित करने की दिशा में भी एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here