25.2 C
Indore
Saturday, July 12, 2025
Homeबड़ी खबरखजराना गणेश मंदिर में 10 गणेशोत्सव शुरू, कलेक्टर सिंह ने विधि–विधान से...

खजराना गणेश मंदिर में 10 गणेशोत्सव शुरू, कलेक्टर सिंह ने विधि–विधान से पूजन कर किया शुभारंभ

Date:

7 से 17 सितम्‍बर तक चलेगा गणेश उत्सव, धूमधाम से होगी पूजा अर्चना

इंदौर। विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में शनिवार से 10 दिनों गणेशोत्सव की शुरुआत हो गई है। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सपत्नीक खजराना श्री गणेश मंदिर में पूजन अर्चन कर गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया। इस मौके पर संभागायुक्त दीपक सिंह ने भी अपनी धर्मपत्नी के साथ खजराना श्री गणेश मंदिर में पूजन अर्चन किया। इस मौके पर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता और नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष अनुसार इस साल भी गणेश उत्सव पूरे धूमधाम से मनाया जायेगा। मथुरा (वृन्दावन) की आदर्श बाल कृष्णा रामलीला मंडली द्वारा 10 दिवस तक श्री गणेश लीला का मंचन प्रवचन हॉल में किया जाएगा। गणेश उत्सव के तहत पूरे दस दिन तक भगवान श्री गणेश को विभिन्न प्रकार के लड्डूओं का भोग लगाया जायेगा।

विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन

10 दिनी महोत्सव के दौरान रोजाना प्रात: 8:30 बजे एवं शाम 8 सायं आरती का आयोजन होगा। 9 सितम्बर को अन्नक्षेत्र के आजीवन सदस्यों एवं दानदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित होगा। 14 सितम्बर को अन्तर विद्यालय के धार्मिक नृत्य एवं नाटक की प्रतियोगिता का आयोजन होगा।

अनंत चतुर्दशी पर निकलेगी भगवान गणेश की झांकी

17 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी पर श्री गणपति मंदिर प्रबंध समिति द्वारा चल समारोह हेतु निर्मित झाँकी व खजराना श्री गणेश भगवान के शहर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेगी। दर्शन हेतु प्रवेश मार्ग सिद्धीविनायक गणेश पुरी होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश तथा दर्शन पश्चात कालका माता मंदिर होते हुए रिंग रोड पर निकासी निर्धारित की गई है। साथ ही रिंग रोड चौराहा से कालका माता मंदिर तथा गणेश पुरी से सिद्धीविनायक रिंग रोड तक निर्धारित रहेगा। उक्त मार्गों में पर्याप्त विद्युत व्यवस्था एवं साज-सज्जा रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here