18.1 C
Indore
Sunday, December 22, 2024
Homeराष्ट्रीयकिसी न किसी तरह से युद्ध का अंत ढूंढने की कोशिश: पीएम...

किसी न किसी तरह से युद्ध का अंत ढूंढने की कोशिश: पीएम मोदी

Date:

न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ पीएम मोदी ने की मुलाकाता

न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ द्विपक्षीय बैठक की। करीब एक महीने में दोनों नेताओं के बीच यह दूसरी मुलाकात थी। पीएम मोदी ने 23 अगस्त को यूक्रेन का दौरा किया था और भारत की ओर से यूक्रेन में जल्द शांति की वापसी के लिए हर संभव तरीके से योगदान देने की इच्छा जताई थी। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया, ‘राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने हमेशा शांति के रास्ते पर आगे बढ़ने की बात की है। अगर शांति नहीं होगी तो विकास भी नहीं हो सकेगा। युद्ध खत्म होगा या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन सबकी कोशिशें किसी न किसी तरह से युद्ध का अंत ढूंढने पर ही केंद्रित हैं। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने उन्हें यह भी बताया कि उनकी अलग-अलग देशों के नेताओं से बात हुई है और इस विषय पर चर्चा होती रहती है। सभी की राय यही है कि हमें किसी भी तरह युद्ध में सीजफायर का रास्ता निकालना होगा और इस संबंध में हमारे प्रयास भी जारी हैं।’

तीन महीने में तीसरी मुलाकात

पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की बैठक के बारे में विदेश सचिव ने कहा, ‘यूक्रेनी पक्ष की ओर से इस मीटिंग का अनुरोध किया गया था, जिसके बाद यह बैठक हुई। यह दोनों नेताओं के बीच पिछले तीन महीनों में हुई तीसरी बैठक है। दोनों ने कई मुद्दों पर चर्चा की। इस बैठक में रूसी तेल पर कोई चर्चा नहीं हुई।’ जेलेंस्की के निमंत्रण पर पीएम मोदी ने किया यूक्रेन का दौरा साल 1992 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की वह पहली यूक्रेन यात्रा थी। राष्ट्रपति जेलेंस्की के निमंत्रण पर पीएम मोदी ने यूक्रेन का दौरा किया था। पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया था कि दोनों नेताओं ने भविष्य में द्विपक्षीय संबंधों को व्यापक साझेदारी से रणनीतिक साझेदारी तक बढ़ाने की दिशा में काम करने में रुचि व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here