बिना सूचना के अनुपस्थित रहने पर झोन 20 झोनल अधिकारी को नोटिस
इंदौर। शहर के व्यवस्थित विकास और वर्तमान में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए सोमवार को नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सिटी बस ऑफिस में अधिकारियों संग बैठक की। इस बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, भवन अनुज्ञा, राजस्व वसूली, जनकार्य शाखा, सीएम हेल्प लाइन व जनसुनवाई संबंधित विषयों पर चर्चा की। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, विभाग प्रमुख, समस्त झोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित रहे। आयुक्त द्वारा सीएम हेल्पलाइन, इंदौर 311 एप, स्वच्छ भारत मिशन, भवन अनुज्ञा, राजस्व वसूली, जनकार्य शाखा, जनसुनवाई आवेदन की झोनवार समीक्षा की गई। आयुक्त ने भवन अनुज्ञा से संबंधित लंबित प्रकरणों के समाधान के संबंध में झोनवार समीक्षा की गई, इसके साथ ही उन्होंने निगम द्वारा बेसमेंट में पार्किंग के स्थान पर अन्य निर्माण के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही की झोनवार समीक्षा करते हुए, वर्तमान में कितने भवनों में पार्किंग हेतु कार्यवाही की गई है, कितने भवन व दुकानों को सील किया गया है तथा भवन स्वामी द्वारा पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है या नहीं इस संबंध में झोनल अधिकारियों से जानकारी ली गई। बिना कारण अनुपस्थित रहने वाले 20 झोनल अधिकारियों को नोटिस जारी किए गए।बेसमेंट पार्किंग को लेकर सख्त कार्रवाई के निर्देशआयुक्त वर्मा द्वारा बेसमेंट में पार्किंग हेतु की गई कार्यवाही उपरांत संबंधित क्षेत्र के यातायात पुलिस थाना को संपर्क करें, ताकि रिक्त स्थान पर की जा रही पार्किंग की सूचना का अलाउसमेंट हो सके, साथ ही पार्किंग स्थल से संबंधित निशान लगाये, रहवासियों व अन्य को पार्किंग के स्थान की जानकारी दें, ताकि फुटपाथ पर खडे़ वाहन निर्धारित पार्किंग स्थल पर रखें रहे और यातायात प्रबंधन बेहतर किया जा सके। साथ ही आयुक्त ने पार्किंग हेतु रिक्त स्थान की जानकारी क्षेत्र में मिल सके, इस हेतु क्षेत्रीय सहायक सीएसआई को सुबह व शाम के समय पार्किंग स्थल का अलाउसमेंट करने के भी निर्देश दिए।
झोनल अधिकारियों को दिए वार्ड में दौरा करने के निर्देश
आयुक्त वर्मा द्वारा बैठक में सीएम हेल्पलाइन व इंदौर 311 एप में प्राप्त व लंबित शिकायत की झोनवार समीक्षा की गई, ऐसे लंबित प्रकरण जिनका समाधान समय सीमा में किया जा सकता है, ऐसे प्रकरणों का नियमानुसार कार्यवाही करते हुए, समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने सीएम हेल्पलाइन व इंदौर 311 एप में प्राप्त शिकायतों का विश्लेषण करने के भी निर्देश दिए गए, ताकि शिकायतों के विश्लेषण उपरांत ज्ञात किया जा सके, किस क्षेत्र व विभाग में समस्या ज्यादा आ रही है और क्यों आ रही है, ताकि ऐसी शिकायतों का भविष्य को लेकर समाधान किया जा सके। आयुक्त वर्मा ने समस्त झोनल अधिकारी को निर्देशित किया कि झोन क्षेत्र में भ्रमण के दौरान स्वच्छता, ड्रेनेज, सड़क, उद्यान से संबंधित कोई समस्या है तो संबंधित से समन्वय कर समाधान कराए।
समय सीमा में उठाएं ग्रीन वेस्ट
आयुक्त ने नगर सौंदर्यीकरण टीम को डिवाइडर, ग्रीन बेल्ट, उद्यानों में किए जाने वाले कटाई-छंटाई कार्य के पश्चात ग्रीन वेस्ट को सय सीमा में उठवाने, उद्यान में स्थित शौचालय की सफाई व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश ए, साथ ही उद्यान अधिकारी जितेन्द्र जमीदार व उद्यान की टीम को उद्यान की स्वच्छता को बनाये रखने, उद्यान विभाग द्वारा प्रतिदिन किए जाने वाले कार्यों की रिपोर्ट प्रतिदिन तैयार करने के निर्देश दिए। उद्यान सौंदर्यीकरण की टीम प्रतिदिन क्या काम रहती है, शाम तक दिये गये लक्ष्य अनुसार कार्य हुआ है या नहीं, इसकी मॉनिटरिंग करने के उद्यान अधिकारी को निर्देश दिये गये।
रहवासियों संग करे बेहतर संवाद
इसके पश्चात आयुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की गाइड लाइन अनुसार किए गए कार्यों की समीक्षा की गई, समीक्षा के दौरान उन्होंने समस्त झोनल अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने झोन के सब इंजीनियर के साथ प्रातःकाल क्षेत्र का भ्रमण करे, साथ ही समस्त अपर आयुक्त को अपने आवंटित झोन क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों व एनजीओ टीम के साथ रहवासी संगठन, मार्केट संगठन के पदाधिकारियों से स्वच्छता के साथ ही अन्य विषयों पर संवाद करने व समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए।