सिरपुर तालाब व केचमेंट क्षेत्र का सीमांकन करने के दिये निर्देश
इंदौर, 10 अक्टूबर 2024। आयुक्त शिवम वर्मा की अध्यक्षता में आज सिरपुर तालाब स्थित रामसर साइट के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों के संबंध में स्मार्ट सिटी आफिस में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, एडीएम निधि वर्मा, ईई आरएस देवडा, पर्यावरणविद श्री भालू मोंढे व अन्य उपस्थित थे।
विदित हो कि एनजीटी के निर्देशा के परिपालन में माननीय कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा तालाबो के संरक्षण के लिये टीम का गठन किया गया है, उक्त टीम को आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा रामसर साइट का सीमांकन करने और साइट पर हुए अतिक्रमण को हटाने के क्रम में क्षेत्रीय एसडीएम व भवन अधिकारी झोन क्रमांक 14 व 16 को निर्देशित किया गया।
उक्त क्रम में आज बैठक के दौरान आयुक्त श्री वर्मा ने छोटे एवं बड़े सिरपुर तालाब के क्षेत्रफल, केचमेंट क्षेत्र तथा विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। साथ ही आयुक्त द्वारा रामसर साइट पर इंटरप्रिटेशन सेंटर, बटरफ्लाई पार्क के निर्माण, बाउंड्रीवॉल निर्माण तथा तालाब और केचमेंट क्षेत्र के सीमांकन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने इस क्षेत्र में ईको फ्रेण्डली वातावरण के लिये फूलों वाले पौधे लगाने और प्राकृतिक सौंदर्य को बढ़ाने के निर्देश दिये गये।
इसके साथ ही आयुक्त श्री वर्मा ने सिरपुर तालाब पर आने वाले प्रवासी पक्षियों के लिए अनुकूल वातावरण बनाए रखने पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये। साथ ही बैठक के दौरान छोटे सिरपुर तालाब में मिल रहे सीवर के प्रवाह को तुरंत रोकने के निर्देश भी दिए गए, ताकि तालाब की स्वच्छता और पर्यावरण संतुलन बनाए रखा जा सके।