जल स्रोतों की सफाई और संरक्षण को प्राथमिकता देने के निर्देश

आयुक्त द्वारा सफाई संतोषजनक नहीं पाए जाने पर दरोगा का 5 दिन का काटा वेतन एनजीओ पर लगाई पेनल्टी

इंदौर, 23 अक्टूबर 2024। जल स्रोतों के संरक्षण और शुद्धिकरण की दिशा में उठाए जा रहे कदमों के तहत आयुक्त शिवम वर्मा ने आज बिलावली तालाब, लिंबोदी तालाब, हिम्मत नगर, पालदा बस्ती, तीन इमली, आजाद नगर एवं कान्ह नदी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, सहायक यंत्री आरएस देवड़ा और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जलाशयों की साफ-सफाई और शुद्धिकरण की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।जल स्रोतों की सफाई और संरक्षण को प्राथमिकता देने तथा इस हेतू अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा आज निरीक्षण के दौरान वार्ड क्रमांक 75 में पालदा नाला, हिम्मत नगर आदि में सफाई व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाए जाने पर दरोगा अरुण सेन का पांच दिवस का वेतन काटने एवं एनजीओ फीडबैक पर पेनल्टी लगाने के दिए निर्देश।

लिंबोदी तालाब का निरीक्षण करते हुए आयुक्त श्री वर्मा ने तालाब के किनारों की सफाई और जल की गुणवत्ता सुधारने हेतु घास कटाई के निर्देश दिए। तालाब के आसपास के क्षेत्र में भी स्वच्छता को प्राथमिकता देने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया गया।

इसके साथ ही, पालदा नाका स्थित नाले की सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया गया। आयुक्त ने वहां की साफ-सफाई को और प्रभावी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।


आयुक्त वर्मा ने सभी अधिकारियों से कहा कि जल स्रोतों के शुद्धिकरण और उनके आसपास की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए समर्पित प्रयास जारी रखें ताकि शहर की जल आपूर्ति की गुणवत्ता बनी रहे।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा हिम्मतनगर स्थित राधा स्वामी के पास एसटीपी प्लांट और कान्ह नदी का जायजा लिया। उन्होंने पालदा बस्ती में सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की और कान्ह नदी के तटीय क्षेत्र का निरीक्षण किया।

आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा तीन इमली स्थित मुक्तिधाम का भी दौरा किया गया, जहां उन्होंने व्यवस्थाओं की जांच की। इसके बाद उन्होंने आजाद नगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और जीटीएस के पास स्थित नाले की स्थिति का अवलोकन किया।

आयुक्त वर्मा ने इन सभी स्थानों पर सफाई और स्वच्छता की आवश्यकता पर जोर दिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here