23.7 C
Indore
Sunday, July 13, 2025
Homeमध्यप्रदेशहिंदू महासभा ने किया भंवरकुँवा थाने का घेराव

हिंदू महासभा ने किया भंवरकुँवा थाने का घेराव

Date:

इंदौर, हिंदू महासभा से जुड़ी डॉ. किरण सहारे ने मुस्लिम लड़कों के साथ घूमने वाली युवतियों को क्षेत्र में मुस्लिम लड़कों के साथ घूमने के लिए मना किया तो उन युवतियों ने सीनियर सिटिजन एम. डी. मेडिसिन डॉ. किरण सहारे जो की अकेली रहती है उनके घर में घुसकर उनके साथ मारपीट कर दी,
बड़ी मुश्किल से किरण सहारे जी ने अपने आप को बचाया मौहल्ले के लोगों के साथ किरण सहारे जी थाने पहुंची तो पुलिस ने एफ आई आर दर्ज नहीं की, जिसके बाद हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने भंवरकुँवा थाने का घेराव करने की घोषणा की जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारीयो ने मामले को संज्ञान में लेकर थाने का घेराव नहीं करने के लिए हिंदू महासभा के पदाधिकारियों से चर्चा की और मामले में एफ.आई.आर. दर्ज करवाने का आश्वासन दिया
तब राऊ विधानसभा अध्यक्ष हेमंत राठौड़ प्रदेश कार्यालय मंत्री सुरेश पाठक विधानसभा05 के अध्यक्ष संजीव ठाकुर जिला मंत्री गगनदेव सिंह ,शिवदास नागले ,श्रीराम सिसोदिया ,इंदौर संभाग प्रभारी अर्जुनसिंह चौहान एवं प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्रसिंह ठाकुर सहित कुछ पदाधिकारीयों ने थाने पहुंचकर डॉ. किरण सहारे जी की एफ.आई.आर दर्ज करवाई !

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here