19.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeमध्यप्रदेशसूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के व्यवसायियों की समस्याओं के निराकरण...

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के व्यवसायियों की समस्याओं के निराकरण हेतु बैठक

Date:

30 अगस्त 2024
भारतीय रिजर्व बैंक भोपाल कार्यालय द्वारा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम क्षेत्र के व्यवसायियों की समस्याओं के निराकरण एवं व्यावसायिक प्रगति हेतु टाउनहॉल बैठक का आयोजन आज इंदौर में किया गया। भारतीय रिजर्व बैंक के महाप्रबंधक श्री हेमन्त कुमार सोनी ने प्रतिभागियों को समग्र आर्थिक वातावरण में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम क्षेत्र की महत्ता एवं इस क्षेत्र के विकास में बैंको की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यशाला में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया,बैंक ऑफ बड़ौदा एवं कैनरा बैंक के उच्च अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए । कार्यक्रम में एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक महाप्रबंधक वित्तीय समावेशन एवं विकास विभाग भारतीय रिजर्व बैंक श्रीमती रोशनी हजेला द्वारा किया गया। कार्यशाला में बैंक ऑफ इंडिया एवं भारतीय स्टेट बैंक ने उद्यमियों के त्वरित सहायता हेतु काउंटर भी लगाए। ट्रेड्स प्लेटफार्म में उद्यमियों के प्रतिभागिता हेतु RXIL, M1EXCHANGE एवं INVOICEMART के अधिकारियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। प्रतिभागियों ने बताया की कार्यशाला से महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई। इंदौर क्षेत्र के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को इसका लाभ मिलेगा, जिससे रोजगार सृजन में सहायता होगी।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश