19.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeमध्यप्रदेशउत्तराखंड में फिर तबाही, टूटा पहाड़, मध्य प्रदेश के तीन तीर्थयात्रियों...

उत्तराखंड में फिर तबाही, टूटा पहाड़, मध्य प्रदेश के तीन तीर्थयात्रियों समेत पांच की मौत

Date:

सोमवार देर रात गौरीकुंड के पास हुआ हादसा, कई लोग घायल, बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली। उत्तराखंड में एक बार फिर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा है। सोमवार देर रात केदारनाथ जाने वाले रास्ते पर लैंडस्लाइड हुई। जिसके मलबे में दबकर पांच तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हैं। एसडीआरएफ ने मंगलवार सुबह मलबे से शव निकाले। हादसा सोनप्रयाग से आधा किलोमीटर आगे गौरीकुंड के पास केदारनाथ पैदल मार्ग पर हुआ। मरने वालों में एक तीर्थयात्री नेपाल का, 3 मध्य प्रदेश और 1 गुजरात का है।

हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान धार मध्यप्रदेश के गोपाल, दुर्गाबाई खापर, समनबाई , गुजरात के सूरत निवासी भारत भाई निरालाल और नेपाल के धनवा निवासी तितली देवी मंडल (70) के तौर पर हुई है। बता दें कि बारिश की शुरुआत में भी पहाड़ी राज्यों ने हुई मूसलाधार बारिश ने जमकर तबाही मचाई थी, जिसमें कई लोगो की मौत हो गई थी।

वहीं मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राजस्थान, उत्तर प्रदेश सहित 25 राज्यों में बारिश हो सकती है। इनमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया है। यानी यहां दिनभर बहुत ज्यादा बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है।

देश के 22 राज्यों में बुधवार के लिए बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 11 सितंबर को राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, महाराष्ट्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, बिहार, ओडिशा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कर्नाटक में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Related Posts

spot_img
ED कार्रवाई और ममता बनर्जी

ED कार्रवाई और ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप पर सुप्रीम कोर्ट...

0
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के कथित हस्तक्षेप से जुड़ा मामला अब देश की सर्वोच्च अदालत तक...

मध्य प्रदेश