महापौर की अध्यक्षता में विद्युत वितरण कम्पनी एवं नगर निगम की संयुक्त बैठक

शहर में बिजली कटौती के संबंध में दिये दिशा निर्देश

वर्षा पूर्व विद्युत कम्पनी व निगम द्वारा किये जाने वाली तैयारियों की समीक्षा

आदर्श रोड अन्नपूर्णा से सुदामा नगर तक की रोड में अण्डर ग्राउण्ड विद्युत लाईन डाली जावें

हर घर सोलर योजना के अन्तर्गत शहर की 22 कालोनियों में हर घर में सोलर लगाने का लक्ष्य

इन्दौर, दिनांक 06 जून 2025।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में निगम आयुक्त, शिवम वर्मा एवं विद्युत वितरण कम्पनी के एम.डी. अनुप कुमार सिंह तथा निगम अधिकारी एवं विद्युत वितरण कम्पनी के मुख्य अभियन्ता व अन्य अधिकारियों के साथ रेसीडेन्सी कोठी पर समीक्षा बैठक की गई जिसमें अपर आयुक्त नरेन्द्रनाथ पाण्डेय व अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थें। महापौर भार्गव द्वारा बारिश के कारण तथा बारिश आने के पूर्व विद्युत कटौती के क्रम में जो तैयारी की जाना है उसके संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा निर्देशित किया गया कि कई लोग वर्क फ्राॅम होम कार्य करते है ऐसी स्थिति में विद्युत कटौती होने पर उन्हे परेशानी होती है। इसलिए वर्षा के पूर्व मेन्टेनेंस के लिए जिस क्षेत्र में विद्युत कटोती की जाना है उस क्षेत्र के नागरिकों को विद्युत कटौती के पूर्व सूचना हो जाये और यह प्रयास किया जावे कि, कम से कम विद्युत कटोती हो। महापौर भार्गव द्वारा अन्नपूर्णा से सुदामा नगर तक बन रही रोड़ को आदर्श रोड़ के क्रम में विद्युत लाईन अण्डरग्राउण्ड करने के संबंध में निर्देश दिये गये है तथा मान. प्रधानमंत्री जी के हर घर सोलर सिस्टम की योजना अन्तर्गत नगर निगम के 22 झोनो में से प्रत्येक झोन में एक कालोनी का चयन कर सभी घरों पर सोलर सिस्टम लगाने के भी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। महापौर भार्गव द्वारा डिजिटलाईजेशन के अन्तर्गत विद्युत वितरण कम्पनी के पोर्टल की प्रशंसा की गई।समीक्षा बैठक के दौरान आयुक्त श्री वर्मा द्वारा 6 हजार से अधिक स्ट्रीट लाईट दिन में भी जलती है के संबंध में भी चर्चा की गई, जिसे पेनल लगाकर दिन में लाईट में बन्द करने के कार्य हेतु कहा गया है। इसके साथ ही यातायात की दृष्टि से तुलसी नगर पुल के आगे राधिका पैलेस मेनरोड, डाॅ. राजा रमन्ना चैराहा, सांवेर रोड दीपमाला चैराहा, पिपलियाहाना ग्रीड, बिचैली हप्सी अण्डर पास लेफ्ट टर्न में बाधक पोल एवं ट्रान्सफार्मर शिफ्ट करने के संबंध में चर्चा हुई जिस पर शीघ्र कार्यवाही करने हेतु निर्णय लिया गया। इसके साथ ही विद्युत पोलो पर लटकने वाली केबल जिसके कारण कई बार दुर्घटना की स्थिति निर्मित होती है तथा इससे शहर की सुंदरता भी प्रभावित होती है। महापौर भार्गव द्वारा केबल हटाने के संबंध में निर्देश दिये गये। निगम के इलेक्ट्रिक कचरा संग्रहण वाहन के चार्जिंग हेतु 05 स्थानों पर विद्युत कनेक्शन लेने के संबंध में भी चर्चा की गई। विद्युत कम्पनी के ट्रास्फार्मर के नीचे सफाई नही होने के कारण गंदगी दिखने से ट्रांसफार्मर के आसपस सुरक्षा एवं सफाई की दृष्टि से जाली लगाने के लिए भी कहा गया। प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत निर्मित बडा बांगडदा एवं सतपुडा मंे सब स्टेशन बनाने के संबंध मे चर्चा की गई।