सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं करने एवं कार्य में लापरवाही करने पर जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार पर कार्रवाई

मस्टर उपयंत्री की सेवा समाप्त, सहायक यंत्री सस्पेंड, कार्यपालन यंत्री एवं अपर आयुक्त को नोटिस जारी

कंपनी के विरुद्ध 3 लाख की पेनल्टी

इंदौर दिनांक 13 अगस्त2025। मालवा मिल से पाटनीपुरा के मध्य निर्माणाधीन ब्रिज पर घटित दर्दनाक हादसे में एक युवक की मृत्यु होने की घटना को महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त नगर निगम शिवम वर्मा ने गंभीरता से लेते हुए कड़ा रुख दिखाया। निर्माण कार्य के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं किए जाने एवं कार्यस्थल पर लापरवाही बरतने पर महापौर के निर्देशानुसार आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा संबंधितों पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई है।

आयुक्त श्री वर्मा द्वारा घटना की प्रथम दृष्टया यह पाया गया कि कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया गया था, जिससे यह दुखद हादसा हुआ। इस संबंध में आयुक्त द्वारा पुल निर्माण कार्य में संलग्न सहायक यंत्री सुश्री ख़ुमेश्वरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया, मस्टर उपयंत्री सिद्धांत मेहता की सेवाएं समाप्त की गईं।

इसके साथ ही मालवा मिल से पाटनीपुरा के मध्य ब्रिज निर्माण कार्य में संलग्न ठेकेदार पर ₹3,00,000 (तीन लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया तथा कार्यपालन यंत्री श्रीकांत कांटे एवं अपर आयुक्त नरेंद्र नाथ पांडे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।

आयुक्त शिवम वर्मा ने कहा कि नगर निगम किसी भी निर्माण कार्य में सुरक्षा मानकों से समझौता बर्दाश्त नहीं करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here