भौरासला स्थित बरदरी तालाब के सौंदर्यकरण कार्य का निरीक्षण

कचरा व गंदगी मिलने पर एनजीओ पर रुपए 5000 की पेनल्टी तथा दरोगा का वेतन रुपए 5000 काटने के निर्देश

कबीट खेड़ी एसटीपी प्लांट का किया निरीक्षण*

इंदौर दिनांक 19 जनवरी 2025। आज प्रातः आयुक्त शिवम वर्मा ने शहर के विभिन्न एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) प्लांट और तालाबों का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अधीक्षण यंत्री विवेश जैन, संबंधित झोनल अधिकारी नदीम खान, अतीक खान, नरेंद्र कुरील और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।आयुक्त वर्मा ने सबसे पहले लक्ष्मीबाई प्रतिमा तिराहे के पास गुटकेश्वर मंदिर केपास एसटीपी प्लांट हेतु चयनित स्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।आयुक्त वर्मा द्वारा निरीक्षण के दौरान अरविंदो हॉस्पिटल के पास स्थित नाले में कचरा और गंदगी पाए जाने पर एनजीओ संस्थान एचएमएस पर रुपए 5000 की पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए गए तथा क्षेत्रीय दरोगा वार्ड क्रमांक 18 के गोपाल ऊंटवाल का ₹ 5000 वेतन काटने के निर्देश दिए गए।इसके पश्चात आयुक्त ने भौरासला स्थित तालाब का दौरा किया और सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने तालाब क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि शहरवासियों को जल्द से जल्द सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।आयुक्त वर्मा ने कबीट खेड़ी में बन रहे एसटीपी प्लांट का भी निरीक्षण किया और वहां चल रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से निर्माण कार्य में गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।आयुक्त वर्मा ने कहा कि शहर के विकास और स्वच्छता के लिए एसटीपी प्लांट और जलस्रोतों का संरक्षण बेहद महत्वपूर्ण है। नगर निगम इन कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here