ज़ोन क्रमांक 12 में बड़ी मात्रा में पॉलिथीन जब्त, ₹1.35 लाख का स्पॉट फाइन* दिनांक: 22 जून 2025। आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देशानुसार शहर को स्वच्छ, हरित एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु अमानक एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग, संग्रहण एवं विक्रय पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में ज़ोन क्रमांक 12 के अंतर्गत न्यू लोहा मंडी क्षेत्र में विशेष निरीक्षण अभियान चलाया गया।

निरीक्षण के दौरान कृष्णा रोड लाइंस, न्यू लोहा मंड* से अमानक प्लास्टिक कैरी बैग के कुल 11 कट्टे जब्त किए गए। उक्त प्रकरण में तत्काल प्रभाव से *₹35,000/- का स्पॉट फाइन अधिरोपित किया गया।इ

सी अभियान के दौरान अजीत पाहुजा, न्यू लोहा मंडी के

स्वामित्व वाले एक वाहन से लगभग 1 टन अमानक प्लास्टिक कैरी बैग जब्त किए गए। इस गंभीर उल्लंघन पर नगर निगम टीम द्वारा ₹ *1,00,000/- का स्पॉट* फाइन अधिरोपित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here