इंदौर 29 अक्टूबर

एसडीएम कनाडिया राकेश मोहन त्रिपाठी, एसीपी विजयनगर आदित्य पटले व कनाडिया नायब तहसीलदार पूजा सिंह चौहान द्वारा विजयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत लगने वाली 85 पटाखों की दुकानों की जाँच की गई एवं 5 दुकानों में लाइसेंसधारी अनुपस्थित पाये गये,जिन्हें नोटिस दिये गये, व इनके द्वारा जवाब संतोषजनक नहीं पाये जाने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी।4 दुकानों में फायर एक्स्टिनगुइशर नहीं पाये गये जहां तत्काल नये एक्स्टिनगुइशर उपलब्ध कराये गये।एवं दुकानों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया ।पानी की व्यवस्था नहीं होने से पानी के टैंकर बुलवाकर प्रत्येक दुकान में ड्रम भरवाए गए।और रेत की बोरी की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया गया। दल द्वारा दुकानों में अग्निशमन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here