Highlights:
- पीएम मोदी ने एंटी बायोटिक के गलत इस्तेमाल पर चेतावनी दी
- ऑपरेशन सिंदूर को बताया साल की बड़ी उपलब्धि
- खेलों में भारत की ऐतिहासिक जीतों का जिक्र
- विज्ञान संस्कृति और आस्था से जुड़े पलों पर गर्व जताया
PM Modi Live: वर्ष 2025 के आखिरी मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे साल की उपलब्धियों और अनुभवों को देश के साथ साझा किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत यह कहते हुए किया कि अब कुछ ही दिनों में 2026 दस्तक देने वाला है और मन में इस साल की कई यादें घूम रही हैं। पीएम मोदी ने कहा कि 2025 ने देश को कई ऐसे पल दिए जिन पर हर भारतीय को गर्व हुआ।
एंटी बायोटिक पर जताई चिंता
प्रधानमंत्री ने सबसे पहले एंटी बायोटिक के बढ़ते उपयोग को लेकर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने आईसीएमआर की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि बीमारियों के खिलाफ एंटी बायोटिक की असर कम हो रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह बिना डॉक्टर की सलाह के दवाइयों का सेवन है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की दवा डॉक्टर की सलाह के बिना न लें।
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि इस अभियान ने हर भारतीय को गर्व महसूस कराया। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने देखा कि भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करता। इस दौरान विदेशों में भी भारत माता के प्रति लोगों का प्रेम और समर्थन देखने को मिला।
उपलब्धियों के लिहाज से 2025 ऐतिहासिक
खेलों की उपलब्धियों पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 2025 भारत के लिए ऐतिहासिक साल रहा। पुरुष क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती जबकि महिला क्रिकेट टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप अपने नाम किया। वीमेंस ब्लाइंड वर्ल्ड कप और एशिया कप में भी भारत की जीत ने देश का मान बढ़ाया।
प्रधानमंत्री ने विज्ञान संस्कृति और आस्था से जुड़ी उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने। इस साल कुंभ मेले ने दुनिया को हैरान किया और राम मंदिर में झंडा फहराने की सेरेमनी ने देश को गर्व से भर दिया।
काशी तमिल संगमम का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इससे देश की सांस्कृतिक एकता और मजबूत हुई। अंत में उन्होंने सभी देशवासियों को 2026 के लिए शुभकामनाएं दीं।

















