पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला पत्रकार को आंख मारते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के डायरेक्टर जनरल और सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी का बताया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के अनुसार यह वीडियो एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का है जिसमें महिला पत्रकार अबसा कोमल पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बारे में सवाल पूछ रही थीं। पत्रकार ने पूछा था कि सेना ने इमरान खान को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा और देश विरोधी बताया है, यह पहले के बयानों से कैसे अलग है।
सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा विरोध
इस गंभीर सवाल के जवाब में जनरल चौधरी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “और एक चौथा पॉइंट जोड़ लें वह एक ‘जेहनी मरीज’ (मानसिक रोगी) भी हैं।” इसके बाद वह मुस्कुराए और महिला पत्रकार की ओर देखकर आंख मारी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
वीडियो वायरल होते ही लोगों की प्रतिक्रिया तीव्र रही। सोशल मीडिया यूजर्स ने आश्चर्य जताया कि एक वर्दीधारी अधिकारी सार्वजनिक रूप से इस तरह की हरकत कैसे कर सकता है। एक यूजर ने लिखा, “यह दिखाता है कि उनकी सेना कितनी गैर-पेशेवर है। वर्दी में कोई इस तरह सार्वजनिक रूप से किसी को आंख कैसे मार सकता है?”
कई यूजर्स ने इस घटना को सेना की अव्यवसायिकता का प्रतीक बताया। एक यूजर ने टिप्पणी की, “इस तरह के लोग पाकिस्तानी सेना के जनरल हैं तो कोई आश्चर्य नहीं कि देश की स्थिति क्या है।” हालांकि इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है।



















