19.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबड़ी खबरBJP Candidate List: जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तीन उम्मीदवारों...

BJP Candidate List: जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तीन उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, मुकाबला हुआ दिलचस्प

Date:

BJP Candidate List for Jammu Kashmir: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर से होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार गुलाम मोहम्मद मीर, राकेश महाजन और सतपाल शर्मा को मैदान में उतारा है। चुनाव आयोग ने राज्य की चार राज्यसभा सीटों के लिए तीन अलग-अलग अधिसूचनाएं जारी की हैं, जिसके बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है।

बीजेपी ने बढ़ाई चुनावी हलचल

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में वर्तमान संख्या के अनुसार नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को तीन सीटों पर बढ़त मानी जा रही है, जबकि भाजपा के हिस्से में एक सीट का गणित बनता दिख रहा है। इसके बावजूद भाजपा ने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। माना जा रहा है कि पार्टी अपने प्रत्याशियों के लिए अन्य दलों के विधायकों का समर्थन हासिल करने की कोशिश में जुट गई है।

एनसी-कांग्रेस गठबंधन की रणनीति

वहीं, जम्मू-कश्मीर की सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) ने भी 24 अक्टूबर को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने तीन उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि चौथी सीट पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच अभी बातचीत जारी है।

कैसे होता है राज्यसभा चुनाव

राज्यसभा चुनाव में आम जनता नहीं, बल्कि विधानसभा के विधायक मतदान करते हैं। जीत का फैसला विधायकों की संख्या और समर्थन पर निर्भर करता है। यदि प्रत्याशियों की संख्या सीटों से अधिक होती है, तो वोटिंग कराई जाती है। इसी वजह से इस बार का मुकाबला खासा रोचक बन गया है क्योंकि सभी दल अपने-अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए जोड़-तोड़ में लगे हैं।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश