19.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
HomeबिजनसAirtel Recharge Plane: 39 करोड़ ग्राहकों को बड़ी राहत, अब बार-बार रिचार्ज...

Airtel Recharge Plane: 39 करोड़ ग्राहकों को बड़ी राहत, अब बार-बार रिचार्ज का झंझट खत्म

Date:

Airtel Recharge Plane: देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल (Airtel) ने अपने 39 करोड़ ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने बार-बार रिचार्ज करने की झंझट खत्म करते हुए ऐसा सालभर चलने वाला प्लान पेश किया है जो यूजर्स के लिए बेहद किफायती साबित हो सकता है।

एयरटेल ने अपने प्लान पोर्टफोलियो में बदलाव करते हुए अब लॉन्ग-वैलिडिटी (Long Validity) वाले रिचार्ज की संख्या बढ़ा दी है। अब ग्राहक एक बार रिचार्ज कर पूरे साल बेफिक्र रह सकते हैं। कंपनी ने यह फैसला बढ़ते रिचार्ज रेट्स और ग्राहकों की मांग को देखते हुए लिया है।

Airtel का नया सालभर चलने वाला प्लान

एयरटेल का नया ₹2249 रिचार्ज प्लान ग्राहकों को 365 दिनों की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स को पूरे साल बार-बार रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस प्लान में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग (Unlimited Calling) की सुविधा दी गई है।

अगर आप इंटरनेट का सीमित इस्तेमाल करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एकदम सही है। इसमें कंपनी पूरे साल के लिए कुल 30GB डेटा देती है — यानी औसतन हर महीने लगभग 2.5GB डेटा

3600 फ्री SMS और 17 हजार रुपये का बोनस

एयरटेल ने इस वार्षिक प्लान को और आकर्षक बनाने के लिए कई अतिरिक्त सुविधाएं भी जोड़ी हैं। ग्राहकों को पूरे साल के लिए 3600 फ्री SMS मिलते हैं। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर्स को एक साल के लिए ₹17,000 कीमत वाला Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन मुफ्त दिया जाएगा।

इस सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को एडवांस्ड AI असिस्टेंट सर्विस, डेटा एनालिटिक्स टूल्स और प्रीमियम फीचर्स की एक्सेस मिलती है, जो इसे बाकी टेलीकॉम कंपनियों से अलग बनाता है।

Airtel के लॉन्ग-वैलिडिटी प्लान्स

डेटा की कीमतें बढ़ने के बाद से यूजर्स अब बार-बार रिचार्ज से बचने के लिए सालभर के प्लान्स की ओर रुख कर रहे हैं। यही वजह है कि एयरटेल ने 365 दिन तक चलने वाले कई किफायती प्लान्स लॉन्च किए हैं। कंपनी का कहना है कि नए सालभर वाले प्लान्स का मकसद ग्राहकों को सुविधा देना और “वैल्यू फॉर मनी” उपलब्ध कराना है।

किन यूजर्स के लिए है यह प्लान

अगर आप ज्यादा डेटा इस्तेमाल नहीं करते, लेकिन कॉलिंग और SMS का इस्तेमाल लगातार करते हैं तो ₹2249 वाला यह Airtel Annual Plan आपके लिए परफेक्ट है। एक बार रिचार्ज करने के बाद पूरे साल कॉल, SMS और बेसिक इंटरनेट इस्तेमाल बिना किसी टेंशन के किया जा सकता है।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश