जिला रोजगार कार्यालय में आयोजित हुआ एक दिवसीय रोजगार मेला
249 युवाओं का रोजगार के लिए हुआ चयन
इंदौर 27 सितम्बर, 2024
जिला प्रशासन के निर्देशानुसार बुधवार को जिला रोजगार कार्यालय इन्दौर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न 13 कंपनियो के प्रतिनिधियों द्वारा आवेदकों के साक्षात्कार लेकर प्रारम्भिक रूप से चयन किया गया। रोजगार मेले में 381 युवाओं ने भाग लिया और 249 आवेदक/आवेदिका का विभिन्न पदों हेतु प्राम्भिक रूप से चयन किया गया । श्री मण्डलोई ने बताया कि चयनित युवक युवतियों का प्रारंभिक रूप सेल्स एग्जीक्यूटिव,पेकेजिंक , काउंसलर,मार्केटिंग, लेखा सहायक , सुरक्षागार्ड, टेक्नीशियन, टेलीकॉलर, बेक ऑफिस, ट्रेनी, हेल्पर आदि पदों के लिए चयन किया गया है। इसमें चार्टेड बस सर्विस, एसजीएस मेन पॉवर, बी एस एस माइक्रो फाइनेंस, शेफाली बिजनेस सलूशन, एस बी आई लाइफ, सेमली फूड एंड बेवरेज, श्याम ऑटोमोटिव(टाटा), इनोफ्लेक्स प्राइवेट लिमिटेड, आर के इंडस्ट्री, डॉ रेड्डी फाउंडेशन,जस्ट डायल,रिलायंस निपोन तथा एयरटेल कंपनी के लिये चयन किया गया है।