25.1 C
Indore
Thursday, January 15, 2026
Homeबड़ी खबरअसम में सियासी तूफान! CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले- “गौरव गोगोई पाकिस्तानी...

असम में सियासी तूफान! CM हिमंत बिस्वा सरमा बोले- “गौरव गोगोई पाकिस्तानी एजेंट हैं, सबूत मेरे पास”

Date:

Assam Politics में एक बार फिर बड़ा विवाद छिड़ गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि गौरव गोगोई “पाकिस्तानी एजेंट” हैं और विदेशी ताकतों ने उन्हें भारत की राजनीति में प्लांट किया है। सरमा ने कहा कि उनके पास इसका पूरा सबूत है और सही समय आने पर वे ये सबूत सार्वजनिक करेंगे।

CM सरमा ने चुनौती दी कि “अगर गोगोई में हिम्मत है, तो मुझ पर मानहानि का केस करें। पहले मैं गायक जुबिन गर्ग के परिवार को न्याय दिलाऊंगा, फिर मैं अपने इन आरोपों को भी साबित करके दिखाऊंगा।”

यह विवाद नया नहीं है। गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न को लेकर पहले भी आरोप लगे हैं कि उनके संपर्क पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़े लोगों से हैं। एलिजाबेथ यूके में जन्मी हैं और जलवायु नीति पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम करती हैं। BJP का आरोप है कि पाकिस्तान के योजना आयोग के सलाहकार रह चुके अली तौकीर शेख और एलिजाबेथ कोलबर्न के बीच लिंक रहे हैं। अली तौकीर को ISI से जुड़े संस्थानों से भी जोड़ा जाता है।

सरमा ने यह भी बताया कि SIT ने मामले की जांच पूरी कर ली है और रिपोर्ट असम कैबिनेट को मिल गई है, लेकिन जानकारी संवेदनशील होने के कारण इसे अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।

हालांकि, लोकसभा में विपक्ष के उपनेता गौरव गोगोई ने इन सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि यह सब सिर्फ महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान हटाने का राजनीतिक प्रयास है।

Related Posts

spot_img

मध्य प्रदेश